Soap Manufacturing Unit: अगर आप अपना बिजनेस (Business) शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) देने वाले हैं जिसकी डिमांड हमेशा मार्केट में बनी रहती है. आप इस बिजनेस को शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं. चाहे गांव हो या फिर शहर इस बिजनेस की डिमांड काफी रहती है. दरअसल हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं वो है साबुन बनाने की फैक्ट्री यानी साबुन की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Soap Manufacturing Unit) की. इस बिजनेस में मशीन की सहायता से साबुन का निर्माण किया जाता है. फिर उन्हें बाजार तक पहुंचाया जाता है. हालांकि कई लोग हैंड मेड साबुन बनाकर भी बेचते हैं. आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मात्र 50 हजार लगाकर शुरू करें ये धाकड़ Business, साल में बन जाएंगे करोड़पति!

आज के समय में चाहे छोटे शहर हो या फिर बड़े शहर. हर जगह साबुन की डिमांड काफी रहती है. आप साबुन बनाने के बिजनेस को शुरू कर बहुत पैसा बना सकते हैं. इस बिजनेस की खासियत ये है कि आप बहुत कम निवेश में साबुन की फैक्ट्री खोल सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए भारत सरकार की मुद्रा स्कीम के तहत आप 80 प्रतिशत लोन प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Business Ideas: घर बैठे कमाना चाहते हैं लाखों, तो तुरंत अपनाएं ये गजब के तरीके

किसी भी बैंक से प्राप्त कर सकते हैं लोन

विशेषज्ञों की मानें तो साबुन बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए लगभग 15,30,000 रुपये खर्च होते हैं. इसमें यूनिट की जगह मशीनरी, 3 महीने का वर्किंग कैपिटल शामिल है. आपको इस 15.30 लाख रुपये में से सिर्फ 3.82 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. बाकी की रकम आप मुद्रा योजना के तहत लोन के तौर पर ले सकते हैं. साबुन बनाने की यूनिट लगाने के लिए आपको कुल 750 वर्ग फीट की जरूरत पड़ेगी. इसमें 500 वर्ग फुट ढका हुआ और बाकी बिना ढका हुआ चाहिए. इस बिजनेस में सभी तरह की मशीनों समेत 8 तरह के उपकरण लगेंगे. वहीं, इन मशीनों को लगाने में कुल 1 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है.

यह भी पढ़ें: Business Tips: 8 हजार के निवेश पर हर महीने कमाएं 1 लाख रुपये तक, जानें ये कैसे होगा

जानिए देश में साबुन के बाजार की कैटेगरी

1. लॉन्ड्री सोप

2. ब्यूटी सोप

3. मेडिकेटेड सोप

4. किचन सोप

5. परफ्यूम्ड सोप

आप मांग और बाजार को ध्यान में रखकर इनमें से किसी भी कैटेगरी को चुनकर अपने साबुन को बनाना शुरु कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Business Idea: इन 4 बिजनेस से होगी मोटी कमाई, जल्द बनाएं शुरुआत की प्लानिंग

कितनी हो सकती है कमाई?

भारत सरकार की मुद्रा योजना प्रोजेक्ट प्रोफाइल के अनुसार, आप 1 साल में लगभग 4 लाख किलो का कुल प्रोडक्शन कर सकेंगे. इसकी कुल वैल्यू लगभग 47 लाख रुपये होगी. इस बिजनेस में सभी तरह के खर्च और अन्य देनदारियों के बाद आपको 6 लाख रुपये यानी हर महीने 50 हजार रुपये का मोटा मुनाफा हो सकता है.