Business Idea: यदि आप किसी बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. इस लेख के द्वारा हम आपको एक बढ़िया बिजनेस आइडिय दे रहे हैं. इस बिजनेस को आप केवल वर्ष में 25,000 रुपये खर्च कर शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस की मदद से आप 2 लाख रुपये महीने कमा (Profitable Business) सकते हैं. ये बिजनेस है- मछली पालन (Fish Farming). चलिए जानते हैं इस बढ़िया बिजनेस के बारे में.

यह भी पढ़ें: Business Idea: शहद के बिजनेस से आप कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानें कुछ जरूरी बातें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मछली पालन के बिजनेस में आपको कम खर्च के साथ अच्छा मुनाफा मिलता है. छत्तीसगढ़ सरकार ने मछली पालकों को प्रोत्साहित करने के कृषि का दर्जा भी दिया है. इसके अलावा राज्य सरकार मछली पालन करने वाले किसानों इंटरेस्ट मुफ्त लोन का फायदा दे रही हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे इस बिजनेस के लिए आपको कैसे प्लानिंग करनी होगी.

यह भी पढ़ें: स्टेशनरी की दुकान कैसे खोलें? जानें लागत और सामान की लिस्ट

फिशरीज बिजनेस के लिए Biofloc Technique एक बैक्टीरिया का नाम है. इस तकनीक के द्वारा मछली पालन का बिजनेस को अधिक सरलता से किया जा सकता है. इसमें बड़े टैंकों में मछलियों को डाला जाता है. टैंकों में पानी डालने और निकालने और उसमे ऑक्सीजन देने आदि की बढ़िया सुविधा होती है. यदि हम खर्च की बात करें तो आप 7 टैंक से अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसे शुरुआत करने में करीब 7.5 लाख रुपये का खर्च आएगा. हालांकि, आप तालाब में मछली पालकर भी बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Business Tips: IRCTC से सिर्फ टिकट बुक करते हैं? अब इससे पैसा भी कमाइए, जानें कैसे

कई किसान मछली तालाब से होने वाली कमाई से खुश नजर आ रहे हैं. सरकार की सहायता से मछली बिजनेस में 2 लाख रुपये से अधिक की आमदनी होती है. बता दें कि केंद्र सरकार भी कई तरह की सुविधाएं देती हैं. आप जिस राज्य में इसे शुरू करना चाहते हैं, वहां से मत्स्य संबंधित कार्यालय में जाकर इस बिजनेस के बारे में पूछताछ कर सकते हैं.