Benefit for Senior Citizen: सरकार की ओर से देश के अलग-अलग तरह के लोगों के लिए कुछ ना कुछ आपको मिल ही जाएगा. कोई ना कोई सरकारी योजना आपको ऐसा लाभ देगी जिससे आपका जीवन आसान बन जाएगा. ये योजना केनरा बैंक की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) के लिए है.

यह भी पढ़ें: ATM Safety Tips: एटीएम से पैसे निकालते समय आप तो नहीं कर रहे ये गलती? हो जाएं सावधान!

उन्होंने अगर सेविंग अकाउंट खोला (Open Canara Bank) है तो केनरा बैंक खास सुविधा आपको दे सकता है.जीवनधारा बचत खाता वरिष्ठ नागरिकों (Jeevandhara saving account) को खास ऑफर दे रहा है. चलिए बताते हैं इससे जुड़ी डिटेल्स.

यह भी पढ़ें: हर महीने चाहते हैं 70 हजार की कमाई, तो रोज खर्च करनी होगी ये राशि

केनरा बैंक की है वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजना (Sheme for Senior Citizen)

केनरा बैंक के मुताबिक, भारत के वरिष्ठ नागरिक जो 60 साल से पार हैं. उनके लिए एक खाता जोला जा रहा है जो शून्य बैलेंस के सथ होगा. वरिष्ठ नागरिकों को लगभग 20 हजार रपुये साल में लगभग 1700 रुपये प्रति महीने की जमा राशि पर प्रति राशि पर 2.9 फीसदी ब्याज दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: Business Idea: इस प्लांट के बिजनेस से आप हो सकते हैं मालामाल! तुरंत शुरू करें ये काम

बैंक खाताधारकों को मुफ्त डेबिट कार्ड प्रदान किया जाएगा. जीवनधारा बचत खाते के लिए दैनिक एटीएम नकद निकासी 25,000 रुपये होगी. केनरा बैंक सभी एटीएम पर मुफ्त एटीएम का लेनदेन करने की परमिशन भी देगी.

यह भी पढ़ें: इस Fixed Deposit पर मिल रहा है 9 प्रतिशत इंटरेस्ट, करें 181 दिनों के लिए ये निवेश

दूसरी सेवाओं में एसएमएस एलर्ट, इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट, नेट बैंकिंग और प्रति माह दो प्रिंट भी हो सकता है. केनरा बैंक धाताधारकों की हर जानकारी को गोपनीय रखता है और खाताधारक के मुताबिक वसीयत भी बैंक ही बनाता है. खाताधारक को पेंशन के लिए रूप में जो मिलता है मिलेगा और उसमें लिंक देकर आपको 2 लाख रुपये का बीमा भी दिया जडा रहा है. इसकी डिटेल्स आपको केनरा बैंक की वेबसाइट पर मिल सकती है.