Bank Holidays in June 2022:  अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम हो तो आपको जल्द-से-जल्द निपटा लेना चाहिए. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने जून 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in June 2022) की लिस्‍ट जारी कर दी है.अगर जून के महीने में आपको कोई बैंक से जुड़ा जरूरी काम करना है तो अभी निपटा लें. क्योंकि जून में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: किसानों पर मेहरबान सरकार, 63 हजार रुपये पाने के लिए अपनाएं ये तरीका! 

जून में कब-कब बैंक बंद

राष्‍ट्रीय अवकाश के अलावा राज्‍यों के ह‍िसाब से भी बैंक की कुछ छुट्ट‍ियां होती हैं. सिर्फ हर दूसरे शनिवार और सभी रविवार की छुट्टी कॉमन होती है. इसके अलावा गैजेटेड हॉलिडे पर भी सभी बैंक बंद रहते हैं.

2 और 3 जून

2 जून: महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस की वजह हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में बैंक की छुट्टी रहेगी.

3 जून: श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस होने की वजह से पंजाब में बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: सड़कों पर लौटेगा Ambassador का भौकाल, कब आएगी, कितने में आएगी सब जानें

5 और 11 जून

5 जून: रविवार होने के कारण से सभी बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

11 जून: इस दिन महीने का दूसरा शनिवार है. इसलिए बैंकों में छुट्टी रहेगी और 12 जून को रविवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

14 और 15 जून

14 जून: पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती की वजह से हिमाचल प्रदेश, हरियाणा,चंडीगढ़ समेत पंजाब में बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे.

15 जून: वाईएमए दिवस/राजा संक्रांति/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन है. तो इस वजह से जम्मू और कश्मीर, मिजोरम, उड़ीसा में बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: मात्र 5 हजार में शुरू करें ये जबरदस्त Business, हर महीने कमाएंगे 3 लाख

19 और 22 जून

19 जून: इस दिन रविवार होने के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी होगी.

22 जून: इस दिन खारची पूजा है और इसकी छुट्टी केवल त्रिपुरा में होगी है. इस दिन आप जुड़ा काम नहीं कर पाएंगे.

25, 26 और 30 जून

जून के माहिए में कोई बड़ा त्यौहार या पब्लिक हॉलिडे नहीं है. इस दिन जून महीने का चौथा शनिवार होगा, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 26 जून को रविवार होने के कारण भी सभी बैंक बंद रहेंगे. जबिक 30 जून को रेमना नी के कारण मिजोरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

यह भी पढ़ें: महंगाई के चढ़े तेवर: जून से बदलेंगे ये 5 नियम, आपके बजट पर पड़ेगा सीधा असर