PMJJBY & PMSBY : देश के लोगो के लिए केंद्र सरकार (Central Government) कई तरह की योजनाएं चलाती है. इनमे से कुछ योजनाओं का फायदा लोग मामूली सा प्रीम‍ियम देकर ले सकते हैं. केंद्र सरकार ने आम नागरिको के लिए ऐसी ही 2 योजनाएं चला रखी हैं. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Prime Minister Jeevan Jyoti Insurance Scheme) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Prime Minister Suraksha Bima Yojana).

यह भी पढ़ें: आधे दाम पर खरीदें कृषि मशीन, सरकार दे रही 50 प्रतिशत की छूट, ऐसे करें आवदेन

ऑटो डेब‍िट होगी र‍िन्‍यूअल की राश‍ि

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इन योजनाओं का लाभ आप प्रीम‍ियम देकर ले सकते हैं. इनके र‍िन्‍यूअल के ल‍िए आपके बैंक खाते में पर्याप्‍त धनराश‍ि होना आवश्यक है. र‍िन्‍यूअल की यह राश‍ि पूर्व के वर्षों में एनरोल हो चुके लोगों के खातों से ऑटो डेब‍िट (Auto Debit) होती है.

यह भी पढ़ें: Infosys के CEO सलिल पारेख की सैलरी कितनी है? मिला 88 फीसदी का इंक्रीमेंट

330 रुपये में 2 लाख का कवर

बता दें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Prime Minister Jeevan Jyoti Insurance Scheme) में 18 से 50 साल की उम्र वाले लोग जुड़ सकते हैं. इस योजना के लिए आपको ल‍िए 330 रुपये प्रति वर्ष के भुगतान पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा म‍िलता है. इसी तरह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Prime Minister Suraksha Bima Yojana) के लिए जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष तक है. वह इस योजन से जुड़ सकते हैं. इसमें आपको 12 रुपये के भुगतान पर 2 लाख रुपये का कवर म‍िलता है.

यह भी पढ़ें: राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें, यहां जानें पूरा प्रॉसेस

दोनों योजनाओं का प्रीम‍ियम 342 रुपये

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत किसी दुर्घटना की वजह से होने वाली दिव्यांगता या मृत्यु को कवर किया जाता है. आंशिक दिव्यांगता के मामले में बीमाधारक को 1 लाख रुपये और दुर्घटना में मौत होने पर 2 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है. बता दें कि इस तरीके से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के ल‍िए 342 रुपये सालाना प्रीम‍ियम 31 मई तक देना होता है.

यदि आपके खाते में पर्याप्‍त राशि नहीं है तो आपको बीमा कवर नहीं म‍िल पाएगा. ऐसी स्‍थ‍ित‍ि में आप 4 लाख रुपये के बीमा कवर से वंच‍ित रह जाएंगे.

यह भी पढ़ें: PPF और सुकन्या वालों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी, सरकार लेगी ये बड़ा फैसला