AirAsia Free Ticket Sale: हवाई यात्रा करना तो हर किसी का सपना होता है, लेकिन किराया बहुत ज्यादा होने के कारण बहुत सारे लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है. ऐसे में आप भी अगर हवाई यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़ी काम की होने वाली है. दरअसल, एयरलाइन कंपनी Air Asia आपको फ्री में हवाई यात्रा (Free Air Travel) करने का मौका दे रही है. अपनी शानदार वापसी का जश्न मनाते हुए कंपनी की तरफ से यह शानदार ऑफर (Air Asia Free Air Ticket Offer) दिया जा रहा है. आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से लिमिटेड पीरियड के लिए 50 लाख टिकट मुफ्त बांटें जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Subsidy On Honey Farming: मधुमक्खी पालन पर मिल रही 90 फीसदी सब्सिडी, जानें डिटेल्स

19 सितंबर से हो चुकी है ऑफर की शुरुआत

एयर एशिया (Air Asia) की तरफ से दिए जाने वाले इस ऑफर का लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है. फ्री में टिकट बांटने वाले शानदार ऑफर की जानकारी कंपनी ने अपनी वेबसाइट (Air Asia Website) और ट्विटर हैंडल (Air Asia Free Ticket Offer Tweet) के द्वारा दी है. वहीं कंपनी की तरफ से यह भी क्लियर कर दिया गया है कि ये ऑफर सोमवार 19 सितंबर 2022 से शुरू हो चुका है, जो कि एक सीमित समय तक के लिए मान्य रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: SBI ने सीनियर सिटीजन FD स्कीम को 2023 तक बढ़ाया, जानें कैसा होगा रिटर्न

देश ही नहीं विदेश तक कर सकेंगे मुफ्त यात्रा

कंपनी के इस शानदार ऑफर से आपका हवाई सफर का सपना तो पूरा होगा ही. इसके साथ साथ अगर आप विदेश जाने का सपना भी रखते हैं, तो वह भी पूरा हो सकता है. क्योंकि कंपनी की तरफ से जारी इस ऑफर (Air Asia Free Flight Offer) के द्वारा आप फ्री में सिर्फ डॉमेस्टिक ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए भी यात्रा पर जा सकते हैं. अर्थात् आप मुफ्त में देश हीं नहीं विदेश भी घूमने जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: National Logistics Policy: क्या है राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति? जानें इसके फायदे

एयर एशिया ने ट्वीट कर दी ऑफर की जानकारी

कंपनी की तरफ से यह जानकारी अपने ट्विटर और वेबसाइट के माध्यम से दी गई है, जिसके मुताबिक ये ऑफर ज्यादातर एशियाई देशों के लिए है और इसके लिए कुछ शर्तें भी लागू हैं. जैसे कि कंपनी फ्री हवाई यात्रा का यह मौका 25 सितंबर तक दे रही है और इस ऑफर के तहत यात्री को 1 जनवरी 2023 और 28 अक्टूबर 2023 के बीच यात्रा करनी होगी. वहीं इस ऑफर के तहत यात्रा करने वाले अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन ( Air Asia Free Offer Destinations) में Langkawi, Penang, Johor Bahru, Krabi, Phu Quoc और Singapore जेसी जगहें शामिल हैं.