गर्मियों की छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एयरलाइन कंपनी का ये ऑफर काफी काम आ सकता है. एयरलाइन कंपनी विस्तारा (Vistara) ने घरेलू और इंटरनेशनल नेटवर्क पर Summertime Sale की घोषणा की है. इस ऑफर के मुताबकि, तीनों क्लास- इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस के लिए सस्ते में टिकट बुक करा सकते हैं. कंपनी ने ये जानकारी दो दिन पहले ही दी थी.

एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने अपने ऑफर का ऐलान 19 अप्रैल 2022 से 21 अप्रैल 2022 तक के लिए की थी. ऐसे में ऑफर का लाभ पाने के लिए आपके पास कुछ ही घंटे बचे हैं. ये ऑफर 21 अप्रैल 2022 को 23.59 बजे तक वैध होगा. कंपनी ने ये ऑफर 72 घंटों के लिए निकाला था. हालांकि, इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए ऑफर 25 अप्रैल 2022 को 23.59 बजे तक रहेगी.

यह भी पढ़ेंः IRCTC दे रहा अरुणाचल घूमने का सुनहरा मौका, मिस न करें वरना पछताएंगे

यह भी पढ़ेंः वीकेंड पर करें रिवर राफ्टिंग, ये 5 खूबसूरत जगह कर रहीं आपका इंतजार

ऑफर के तहत यात्रियों के लिए इकोनॉमी क्लास के लिए 2,499 रुपये से टिकट की बुकिंग शुरू होगी. वहीं, प्रीमियम इकोनॉमी के लिए 3,459 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 9,999 रुपये में टिकट बुक करा सकते हैं. बता दें कि यह किराया एकतरफा है.

यह भी पढ़ेंः कम समय और खर्च में करें विदेश यात्रा, भारत से ये देश सिर्फ 5 घंटे दूर

इंटरनेशल फ्लाइट्स के लिए, इकोनॉमी क्लास में सफर के 12,999 रुपये रुपये पड़ेंगे. वहीं, प्रीमियम इकोनॉमी के लिए शुरुआती बुकिंग राशि 17,249 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 35,549 रुपये है. इंटरनेशल यात्रा के लिए इस सेल के तहत आप 19 अप्रैल 2022 से 25 अप्रैल 2022 को 23:59 बजे तक बुकिंग करा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः अब कम बजट में घूम सकते हैं भारत की सबसे बेहतरीन जगहें, देखें लिस्ट

विस्तारा के घरेलू उड़ान के ऑफर के तहत यात्री दिल्ली, मुंबई और उदयपुर से लेकर देहरादून, चंडीगढ़, लखनऊ, अमृतसर, लेह, श्रीनगर, वाराणसी, गोवा, कोच्चि, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे अन्य शहरों की यात्रा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः ये हैं भारत की बेहद खूबसूरत जगहें, जिन्हें देखने विदेश से आते हैं लोग

इस स्पेशल ऑफर के तहत यात्री दिल्ली और मुंबई से काठमांडू, कोलंबो, ढाका, सिंगापुर और दुबई जैसे इंटरनेशनल रूट्स के लिए बुकिंग कर सकते हैं. बता दें कि इन रूट्स पर, 20 जून से 30 सितंबर 2022 के बीच यात्रा के लागू होगी.

यह भी पढ़ेंः आप कर रहे है घूमने की प्लानिंग? तो ये 5 खूबसूरत जगह कर रही हैं आपका इंतजार

विस्तारा ने समरटाइम सेल के तहत अपनी वेबसाइट, आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप, विस्तारा के एयरपोर्ट टिकट ऑफिस (ATO), एयरलाइन के कॉल सेंटर, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों (OTA) और ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं.