अडानी ग्रुप (Adani Group) ने मंगलवार को बताया कि उसने मुंबई इंटरनेशनल हवाईअड्डे (Mumbai International airport) का प्रबंधन जीवीके ग्रुप (GVK group) से अपने हाथ में ले लिया है. ग्रुप ने पिछले अगस्त ही बताया था कि वह मुंबई हवाईअड्डे में जीवीके ग्रुप की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा. मुंबई इंटरनेशनल हवाईअड्डे का कंट्रोल पाकर अडानी ग्रुप देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ऑपरेटर बन गया है. 

ये भी पढ़ें: NEET 2021 Exam: रजिस्ट्रेशन के लिए जानें क्या-क्या हैं जरूरी Documents, जानें

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल हवाईअड्डे में अडानी ग्रुप की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. अडानी ग्रुप ने इसमें से जीवीके ग्रुप से 50.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है, जबकि 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी ‘एयरपोर्ट्स कंपनी साउथ अफ्रीका’ (ACSA) और बिडवेस्ट ग्रुप से खरीदी गई है. 

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने एक ट्वीट में कहा, “हमें विश्व स्तरीय मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रबंधन संभालने की खुशी है. हम मुंबई को गौरवान्वित करने का वादा करते हैं. अदानी समूह व्यापार, अवकाश और मनोरंजन के लिए भविष्य का एक हवाई अड्डा पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करेगा. हम हजारों नए स्थानीय रोजगार पैदा करेंगे.” 

ये भी पढ़ें: SBI और PNB सहित इन 5 बैंकों में इस तरह जांचें Jandhan Account, जानें तरीका

मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा देश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा (दिल्ली के IGIA के बाद) है. चाहे बात यात्रियों की हो या कार्गो ट्रैफिक की.   

कंपनी ने बयान में कहा कि आठ हवाईअड्डों (अपने प्रबंधन और विकास पोर्टफोलियो में) के साथ अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स अब भारत की सबसे बड़ी हवाईअड्डा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. अब देश में 25 प्रतिशत यात्री और 33 प्रतिशत कार्गो अडानी प्रबंधन वाले एयरपोर्ट से गुजरेंगे. यात्री संख्या के लिहाज से GMR देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ऑपरेटर है, उसके पास दिल्ली का IGIA, हैदराबाद और गोवा के एयरपोर्ट हैं. 

अडानी ग्रुप ने पिछले साल के आखिर में AAI से मंगलुरु, लखनऊ और अहमदाबाद एयरपोर्ट्स का अधिग्रहण किया था. इस साल जुलाई तक वह जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट का भी अधिग्रहण कर लेगी. अडानी ग्रुप इन 6 एयरपोर्ट्स का विकास, प्रबंधन और परिचालन अगले 50 साल तक करेगा. 

ये भी पढ़ें: Exchange offer में बेच रहे अपना स्मार्टफोन, तो कुछ बातों का रखें ध्यान