शराब के शौकीन लोग अक्सर महंगी-महंगी शराब खरीदना पसंद करते हैं. इन शराब की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि ये बेहद पुरानी होती हैं. सालों ही नहीं बल्कि दशकों पुरानी. ऐसी ही एक शराब की बोतल इस्तांबुल एयरपोर्ट के ड्यूटी फ्री स्टोर पर बेची गई जिसकी कीमत करोड़ों में है. इस शराब की बोतल के लिए एक व्यक्ति ने 4.14 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. इस बात की जानकारी एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की मैगजीन एयरपोर्ट वर्ल्ड से मिली है.

यह भी पढ़ेंः भारत के इस शहर में मिलती है 9000 रुपये किलो वाली मिठाई, जानें खासियत

55 साल पुरानी व्हिस्की खरीदने के लिए लगी बोलियां

ये सिंगल माल्ट जापानी व्हिस्की की बोतल है, जो लगभग 55 साल पुरानी व्हिस्की है. ये यामाजाकी कैटेगरी की व्हिस्की है, जिसका दाम महंगा होता है. दिसंबर 2021 से ही इसे इस्तांबुल की ड्यूटी फ्री स्टोर में रखा गया था क्योंकि ये व्हिस्की बहुत ही लिमेटेड है इसलिए इसकी नीलामी का फैसला लिया गया. इस व्हिस्की की नीलामी के लिए काफी लोगों को आमंत्रित किया गया था.

यह भी पढ़ेंः इस गांव में 160 वर्षों से नहीं मनाई गई होली, वजह सुन रोंगटे हो जाएंगे खड़े

जानिए किसने खरीदी इतनी महंगी शराब की बोतल

इस महंगी शराब को खरीदने के लिए 8 लोगों ने रुचि दिखाई और बोली लगाई. आखिरकार चीन के एक व्यक्ति ने 4.14 करोड़ की बोली लगाकर इस बोतल को जीत लिया. हालांकि, उस चीनी यात्री के नाम का खुलासा नहीं किया गया. इस्तांबुल के ड्यूटी फ्री स्टोर के सीईओ अली सेनर कहते हैं कि रिकॉर्ड बनाने वाली सेल ने उन्हें हैरान कर दिया.

यह भी पढ़ेंः इस गांव में केवल महिलाओं के होली खेलने का रिवाज, पुरुष डर से नहीं निकलते

जानिए इस व्हिस्की की खासियत

शराब बनाने वाली कंपनी House of Suntory कि ये इतिहास की सबसे पुरानी सिंगल माल्ट व्हिस्की है. ये 1960 के दशक की तीन तरह की सिंगल माल्ट व्हिस्की को मिलाकर बनाई गई है. इसे Suntory के फाउंडर Shinjiro Torii की देखरेख में बनाया गया था. साल 2020 में जापान में लॉटरी के माध्यम से Suntory ने इसकी 100 बोतलें बेची थी. फिर 2021 में इसका 100 बोतलों का एक और बैच बनाया गया जिसे बाकी दुनिया को ऑफर किया गया.

यह भी पढ़ेंः Holi 2022: होली पर क्यों पहने जाते हैं सफेद कपड़े? यहां जानिए इसकी वजह