31 August Deadline: अगस्त (August) का महीना खत्म होने में सिर्फ अब कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में इस महीने के खत्म होने से पहले कुछ आवश्यक वित्तीय काम (Financial Work) है, जिसे निपटाना बहुत जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर आपको बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के लाभार्थी हैं. तो इसके केवाईसी करने की डेडलाइन 31 अगस्त को खत्म होने वाली है और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने ग्राहकों से एक आवश्यक काम निपटाने की अपील की है. ऐसा न करने पर आपके आपके के लेन-देन पर प्रतिबंध लग सकता है.

 यह भी पढ़ें: इस सरकारी योजना में मात्र 500 रुपये से शुरू करें निवेश, मिलेगा 40 लाख तक का रिटर्न

तो वहीं इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने वालों के लिए भी खबर बहुत काम की है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे अगस्त का महीना खत्म होने से पहले आपको किन कामों को पूरा करना अधिक जरूरी है.

 यह भी पढ़ें: Indian Railway: काउंटर से खरीदा गया टिकट गुम होने पर क्या यात्रा कर सकते हैं? जानें नियम

1. पीएम किसान योजना के लाभार्थी जल्द कराएं ई-केवाईसी

एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसान ई-केवाईसी 31 अगस्त (PM Kisan Samman Nidhi KYC Last Date) तक अवश्य करवा लें. यदि आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है. तो आपकी 12वीं किस्त अटक सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने पहले केवाईसी करने की डेडलाइन 31 जुलाई 2022 रखी थी जिसे बढ़ाकर अब 31 अगस्त 2022 कर दिया गया है.

 यह भी पढ़ें: रसोई घर में मौजूद इस चीज का शुरू करें Business, घर बैठे होगी बंपर कमाई!

2 PNB ग्राहक 31 अगस्त से पहले कराएं केवाईसी

पंजाब नेशनल बैंक (PNB Kyc Last Date) ने अपने ग्राहकों से केवाईसी (KYC) अपडेट करने की अपील की है. इस संबंध में बैंक ने ट्वीट कर कहा है कि सभी ग्राहक 31 अगस्त 2022 तक KYC करा लें. पिछले कई महीनों से बैंक अपने ग्राहकों से KYC अपडेट करने को कह रहा है. अगर आप 31 अगस्त तक केवाईसी नहीं करते है. वरना बाद में आपके अकाउंट को होल्ड पर रख दिया जाएगा.

 यह भी पढ़ें: किसान स्टीविया की खेती से कमाएं लाखों रुपये का मुनाफा, जानें जरूरी बातें

3 आईटीआर वेरिफिकेशन का काम करें पूरा

यदि आपने 31 जुलाई 2022 के बाद ITR फाइल नहीं किया है. तो आप इसके वेरिफिकेशन का काम 1 महीने के भीतर अवश्य कर लें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयकर विभाग (Income Tax Department) ने इस बात की जानकारी दी है कि जिन्होंने 31 जुलाई की डेडलाइन के बाद फाइल किया है. उन्हें इसके वेरिफिकेशन के लिए सिर्फ 30 दिनों का ही समय मिलेगा. यदि आपने 1 अगस्त को रिटर्न फाइल किया है तो 31 (ITR Verification Last Date) को अपने वेरिफिकेशन की डेडलाइन खत्म हो रही है. बिना वेरिफिकेशन के आपके आईटीआर रिटर्न (ITR Return) को पूरा नहीं माना जाएगा.