PM Kisan Samman Nidhi 10th Installment: नए साल के पहले दिन ही किसानों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की दसवीं किस्त जारी की. इसके अलावा पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के लाभार्थी किसानों से संवाद भी किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी प्रधानमंत्री मोदी का इस योजना के लिए धन्यवाद किया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस योजना की सहायता से 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खाते में 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से संवाद भी किया. आज ही पीएम मोदी ने 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के लिए 14 करोड़ की राशि 351 एफपीओ (FPO) के लिए भी जारी की.

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार की इस योजना में प्रतिमाह करें 55 रुपये का निवेश, मिलेंगे सालाना 36000

किसानों के खाते में आते हैं 2000 रुपये

पीएम किसान योजना ना केवल किसान परिवारों को पूरक आय सुनिश्चित करने का काम करती है बल्कि विशेष रूप से फसल के मौसम से पहले उनकी अन्य जरूरतों को भी पूरा करती है. इस योजना के तहत प्रत्येक किसान के खाते में 2000 रुपये भेजे जाते हैं. बता दें कि इस योजना के तहत 20 हजार करोड़ की राशि के ट्रांसफर से 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ पहुंचेगा.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन नंबर

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन नंबर है 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ई-मेल आईडी [email protected] पर भी आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. वहीं जिस किसान ने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं उठाया वह आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकता है. अगर आप अपनी किस्त का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको प्रोसेस बता देते हैं.

यह भी पढ़ें: आपके पैसे दोगुने कर देगी किसान विकास पत्र योजना, जानें इसके बारे में सब कुछ

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

1. इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https:/pmkisan.gov.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको होम पेज पर Farmers Corner का ऑप्शन नजर आएगा.

3. अब आपको Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

4. इसके बाद आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लाॅक और गांव का चयन करें.

5. इसके बाद आपको ‘Get Report’ पर क्लिक करना होगा.

6. इसके बाद आप पाएंगे कि लाभार्थियों की पूरी लिस्ट आपके सामने आ गई है, इसकी सहायता से आप अपना नाम चेक कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Post Office की इस सरकारी बीमा योजना पर करें रोज 95 रुपये का निवेश, मिलेंगे 14 लाख

इस प्रकार करें अपनी किस्त का स्टेटस चेक

1. अपनी किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की वेबसाइट पर जाना होगा.

2. अब आपको राइट साइड में Farmers Corner नजर आएगा उस पर आप क्लिक कर दें.

3. अब आपको बेनिफिशियरी स्टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

4. इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा.

5. यहां आप अपना आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डाल दें.

6. इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें: बिटिया की शादी के लिए 7 साल में जुड़ेंगे 50 लाख रुपये, जानें कैसे?