Home > रूस ने यूक्रेन के सबसे बड़े Nuclear plant को बनाया निशाना, भयावह VIDEO वायरल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Zaporizhzhia, Zaporizhia Oblast, Ukraine

रूस ने यूक्रेन के सबसे बड़े Nuclear plant को बनाया निशाना, भयावह VIDEO वायरल

यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट Zaporizhzhia के छह रिएक्टरों के पास आग लगने की खबर है. यह पावर प्लांट दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन में है. अब परमाणु पॉवर प्लांट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.

Written by:Akashdeep
Published: March 04, 2022 05:12:41 Zaporizhzhia, Zaporizhia Oblast, Ukraine

रूस (Russia) के हमले के बाद यूक्रेन (Ukraine) में यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पॉवर प्लांट (nuclear power plant) में लगी आग को बुझा दिया गया है. यूक्रेन ने न्यूक्लियर प्लांट पर हमले के लिए रूस की निंदा की है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर यह फट जाता है, तो यह चोरनोबिल से 10 गुना बड़ा होगा.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं ने आज सुबह कहा कि उन्होंने परमाणु ऊर्जा संयंत्र तक पहुंच हासिल कर ली है. राज्य आपातकालीन सेवाओं ने फेसबुक पर बताया कि Energodar में Zaporizhzhia एनपीपी में 05:20 तक राज्य आपातकालीन सेवा इकाइयां ट्रेनिंग बिल्डिंग में आग बुझाने के लिए पहुंच गई थीं.

न्यूक्लियर पॉवर प्लांट पर हमले के बाद लगी आग के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा है कि रूसी बलों ने यूरोप के सबसे बड़े परमाणु प्लांट पर हमला किया है. उन्होंने दुनिया से मदद की अपील की है. ट्विटर पर पोस्ट किए एक वीडियो संदेश में जेलेंस्की ने कहा कि यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु प्लांट खतरे में है.

यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध भयानक होते देख यूरोप में बढ़ी आयोडीन की खपत, जानें वजह

जेलेंस्की ने कहा कि रूसी बल जानबूझकर परमाणु पावर प्लांट को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने 1986 में चेर्नोबिल परमाणु हादसा का हवाला देते हुए कहा कि Zaporizhzhia के छह रिएक्टरों में कोई अनहोनी हुई तो इसके नतीजे और बुरे होंगे. जेलेंस्कीने कहा, “यूरोप के लोग प्लीज जग जाएं. आप अपने नेताओं से कहिए कि रूसी बल यूक्रेन के परमाणु प्लांट पर हमला कर रहे हैं.”

हालांकि प्लांट के पास रेडिएशन के स्तर में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन रूसी हमले के कारण चिंताएं बढ़ गई हैं. यूक्रेन पर रूसी हमले का आज नौवां दिन है. दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप के किसी देश पर यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है.

यह भी पढ़ेंः ‘यूक्रेन ने भारतीय छात्रों को बंधक बनाया’, रूस के दावे पर आया भारत का जवाब

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved