Home > रूस ने सोशल मीडिया पर लगाई पाबंदी तो, Twitter, फेसबुक और यूट्यूब ने उठाया ये बड़ा कदम
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

रूस ने सोशल मीडिया पर लगाई पाबंदी तो, Twitter, फेसबुक और यूट्यूब ने उठाया ये बड़ा कदम

रूस की राजधानी मॉस्को सहित 53 शहरों में युद्ध के खिलाफ बड़े स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में रूस में सोशल मीडिया पर पाबंदी लगा दी गई है.

Written by:Sandip
Published: February 27, 2022 03:16:21 New Delhi, Delhi, India

रूस का यूक्रेन पर हमला जारी है. इस बीच रूस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सख्ती बढ़ा दी है. ट्विटर की ओर से जानकारी दी गई है कि, कुछ यूजर्स के लिए ट्विटर को प्रतिबंधित किया जा रहा है. वहीं, यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका और उसके सहयोगी देशों द्वारा रूस पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. अब प्रतिबंध लगाने के सिलसिले में दिग्गज टेक कंपनी गूगल का भी नाम जुड़ गया है.

यह भी पढ़ेंः Ukraine Russia War: जंग पर जाने से पहले बेटी को गले लगाकर खूब रोया पिता, देखें इमोशनल वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने रूस के आरटी (RT) और कई दूसरे टीवी चैनलों पर यूट्यूब से होने वाली कमाई पर बैन लगा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल की ओर से यह महत्वपूर्ण फैसला शनिवार को लिया गया. इसके तहत गूगल ने रूस के स्वामित्व वाले आरटी और दूसरे चैनलों को यूट्यूब पर उनके वीडियो व्यू और उस पर आने वाले विज्ञापन से होने वाली कमाई से रोक दिया है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं Elizaveta Vladimirovna? व्लादिमीर पुतिन की सीक्रेट बेटी

बता दें कि कुछ इसी तरह का फैसला मेटा ने भी अपने फेसबुक प्लेटफॉर्म के लिए लिया है. फेसबुक ने रूस के किसी भी मीडिया हाउस के फेसबुक को इस्तेमाल करते हुए कमाई करने पर रोक लगा दी है.

गौरतलब है, रूस के हमले से रूस में ही लोग विरोध कर रहे हैं. ऐसे में देश की सुरक्षा के लिए जरूरी कहते हुए रूस ने एक दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर पर आंशिक प्रतिबंध लगा दिया था.

यह भी पढ़ेंः रूसी सैनिक से इस तरह भिड़ी यूक्रेनी महिला की सब रह गए दंग, वीडियो वायरल

रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की राजधानी मॉस्को सहित 53 शहरों में युद्ध के खिलाफ बड़े स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं. रूस की पुलिस अब तक 1700 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं. फिर भी विरोध थम नहीं रहा है.

यह भी पढ़ेंः इस देश में हो रहा है सेना में आम नागरिकों की भर्ती, उम्र की कोई सीमा नहीं

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved