Home > बिहार के CM नीतीश कुमार को घूंसा मारने की कोशिश, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .

बिहार के CM नीतीश कुमार को घूंसा मारने की कोशिश, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक

  • पटना के बख्तियारपुर में एक युवक ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया.
  • युवक ने नीतीश कुमार को मुक्का मारने की कोशिश की है.
  • बिहार पुलिस ने उस युवक को हिरासत में लिया है.

Written by:Sneha
Published: March 27, 2022 03:04:49

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर 27 मार्च की शाम एक अंजान आदमी ने हमला किया है. पटना के बख्तियारपुर में रविवार की शाम युवक ने सीएम नीतीश कुमार को मुक्का मारने की कोशिश की और इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मुक्का मारने की कोशिश करने वाले युवक को वहीं पकड़ लिया. वहां अफरा-तफरी मच गई और इसके बाद एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें वो आदमी ऐसा काम करते नजर आ रहा है. लोग इसपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: KGF Chapter 2 Trailer: फैंस का इंतजार खत्म, देखें केजीएफ 2 का धांसू ट्रेलर

नीतीश कुमार पर हुआ हमला

ANI के मुताबिक, बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करने की कोशिश की. बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.

सीएम नीतीश पर हमला करने वाले उस शख्स की पहचान बख्तियारपुर के मोहम्मदपुर निवासी शंकर कुमार उर्फ छोटू के तौर पर हुई है. ऐसा बताया जा रहा है कि शंकर कुमार बख्तियारपुर में ही सोने-चांदी की दुकान है और आरोपी को हिरासत से लेकर किसी गुप्त जगह पर ले जाकर पूछताछ कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम पटना के बख्तियारपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में गए थे और इस घटना के मंच पर युवक अचानक आया और पीछे से सीएम को मुक्का मारने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में शुरू करें ये लोकप्रिय बिजनेस, हर महीने कमा लेंगे लाखों, जानिए कैसे करें शुरू

वीडियो में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि युवक आराम से नीतीश कुमार के पास गया और मंच पर उन्हें मुक्का मारने की कोशिश की. हालांकि पास मौजूद सुरक्षाबलों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस उस शख्स को कहां ले गया है इसकी कोई जानकारी नहीं है. इसके बाद कई नेताओं ने इस बात की निंदा की है, लोगों को कहना है कि जब सीएम सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोग कैसे सुरक्षित हो सकते हैं. इसपर प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: पापा शाहरुख के Pathaan लुक पर सुहाना खान का रिएक्शन, बोलीं- आप 56 साल के हो

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved