Home > क्या आपने देखी रियल Transformer Car, आनंद महिंद्रा हुए मुरीद!
opoyicentral

9 months ago .New Delhi, India

क्या आपने देखी रियल Transformer Car, आनंद महिंद्रा हुए मुरीद!

आपने देखा रियल ट्रांसफर्मर कार (फोटोः Twitter)

क्या आपने सच की ट्रांसफर्मर कार देखी है फिल्म की तरह रूप बदलती है BMW Car आनंद महिंद्रा भी कार देखकर हुए फैन

Written by:Sandip
Published: August 08, 2023 07:00:00 New Delhi, India

Transformer Car: आपने फिल्म में ट्रांसफर्मर कार देखी होगी, जो पलक झपकते ही कार से एक रोबोट बन जाता है. लेकिन अब ये रियल में है और वह भी पलक झपकते ही अपना रूप बदल लेती है. तुर्की की एक ऑटोमोटिव कंपनी ने BMW 3 सीरीज सेडान पर आधारित Transformer Car प्रोटोटाइप बनाया है. इस कार का डिजाइन एक दम हुबहु फिल्म की ट्रांसफर्मर कार की तरह है. कार अपनी जगह पर ही पूरी तरह एक रोबोट बन जाती है जैसा कि आपने फिल्मों में देखा है.

Transformer Car को तुर्की की कंपनी LETRONS ने तैयार किया है. आपको बता दें, इस कार के बारे में साल 2016 में भी बताया गया था और इसे बनाने की प्रक्रिया को साझा किया था.

य़ह भी पढ़ेंः Fraud App: आपके फोन का ये App हैकर्स को भेज रहा 15 मिनट में आपकी Audio Recording

Transformer Car देख आनंद महिद्रा हुए हैरान

इस ट्रांसफर्मर कार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी देखा और वीडियो को शेयर किया है. आनंद महिंद्रा ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, एक रियल लाइफ ट्रांसफर्मर को एक तुर्की रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी द्वारा विकसित और प्रदर्शित किया गया. हमें भी अपने R&D सेंटर पर ऐसा आनंद लेना चाहिए.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक कार खड़ी है और देखते ही देखते कार उठ खड़ी होती है और ट्रांसफर्मर का रूप ले लेती है. दिलचस्प बात ये है कि, ये कार ड्राइव की जा सकती है. हालांकि, ये जानकारी नहीं दी गई है कि, कार नॉर्मल कार की तरह तेज रफ्तार में चल सकती है या नहीं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved