Home > IPL 2020: इन 5 खिलाड़ियों के चलते हारी दिल्ली कैपिटल्स, ट्रॉफी के पास आकर भी रह गई बहुत दूर
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Dubai - United Arab Emirates

IPL 2020: इन 5 खिलाड़ियों के चलते हारी दिल्ली कैपिटल्स, ट्रॉफी के पास आकर भी रह गई बहुत दूर

  • अय्यर और पंत के अलावा सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन साधारण. 
  • गेंदबाजी में भी नहीं दिखा दम. 
  • 8 गेंद रहते 5 विकेट से जीती मुंबई इंडियंस. 

Written by:Akashdeep
Published: November 10, 2020 05:35:37 Dubai - United Arab Emirates

मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल फाइनल में ख़राब शुरुआत की, इसके बाद ऋषभ पंत और कप्तान श्रेयस अय्यर ने अच्छी साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. लेकिन अंत के ओवरों में एक बार फिर दिल्ली ने जल्द विकेट गंवाए और बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही. इसके बाद मुंबई ने आसानी से टारगेट का पीछा कर लिया और दिल्ली का पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने का सपना टूट गया. लेकिन कौन थे दिल्ली कैपिटल्स की हार के जिम्मेदार, एक नजर उसपर. 

ये 5 खिलाड़ी रहे MI के खिलाफ DC के हार के जिम्मेदार- 

शिखर धवन- 15 रन 

शिखर धवन इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. लेकिन जब फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह महज 15 रन बनाकर चौथे ही ओवर में आउट हो गए. 

अजिंक्य रहाणे- 2 रन 

वरिष्ठ खिलाड़ी होने के नाते दिल्ली कैपिटल्स को रहाणे से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह मुंबई के खिलाफ सिर्फ 2 रन ही बना सके. 

मार्कस स्टोइनिस- 0 रन, एक विकेट 

दिल्ली की हार के सबसे बड़े जिम्मेदार मार्कस स्टोइनिस माने जा सकते हैं. वह मैच की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ट का शिकार हुए. इन तीन विकेट के जल्दी गिर जाने से ही दिल्ली दबाव में आई. स्टोइनिस ने एक विकेट लिया, लेकिन दो ओवर में 23 रन लुटाकर उन्होंने उसे भी बेकार कर दिया. 

प्रवीण दुबे- 29 रन देकर कोई विकेट नहीं 

प्रवीण दुबे ने 3 ओवर में 29 रन दिए और कोई भी विकेट नहीं झटका. उन्होंने तेज गति से रन भी लुटाये और विकेट लेने में भी असमर्थ रहे. 

शिमरॉन हेटमेयर- 5 रन 

शिमरॉन हेटमेयर ऐसे समय पर आए जब ऋषभ पंत आउट हुए थे और दिल्ली को तेज रन की दरकार थी. लेकिन वह महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस गलती से दिल्ली को करीब 15 रन का नुकसान हुआ.  

मैच में क्या-क्या हुआ 

मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा की 68 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से आईपीएल फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवीं ट्राफी अपने नाम की. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 156 रन बनाये थे. इस लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने 18.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 157 रन बनाकर हासिल कर लिया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved