Home > National Parents Day 2023 Wishes: अपने माता-पिता से हैं दूर, तो पैरेंट्स डे पर सुबह-सुबह भेजें ये खूबसूरत मैसेज
opoyicentral

1 year ago .New Delhi

National Parents Day 2023 Wishes: अपने माता-पिता से हैं दूर, तो पैरेंट्स डे पर सुबह-सुबह भेजें ये खूबसूरत मैसेज

हर साल जुलाई के महीने के चौथे रविवार को नेशनल पैरेंट्स डे मनाया जाता है. (फोटो साभार: Freepik)

दुनिया में माता-पिता को भगवान का दर्जा दिया गया है. माता-पिता बच्चे के जीवन में ढाल बनकर रहते हैं. हर साल जुलाई के महीने के चौथे रविवार को नेशनल पैरेंट्स डे मनाया जाता है.

Written by:Gautam Kumar
Published: July 22, 2023 10:00:00 New Delhi

National Parents Day 2023 Wishes: दुनिया में माता-पिता को भगवान का दर्जा दिया गया है. माता-पिता बच्चे के जीवन में ढाल बनकर रहते हैं, जो उस पर किसी भी तरह की मुसीबत नहीं आने देते. वह खुद हर परेशानी उठाने को तैयार रहते हैं, लेकिन बच्चे की खुशी को अपनी तरफ से कम नहीं होने देते. राष्ट्रीय माता-पिता दिवस हर साल जुलाई के चौथे रविवार को मनाया जाता है. इस साल पेरेंट्स डे 23 जुलाई को मनाया जाएगा. यह दिन माता-पिता को उनके निस्वार्थ प्रेम, समर्पण और बलिदान के लिए धन्यवाद देने का दिन है. अगर आप इस मौके पर अपने माता-पिता से दूर हैं तो इस मौके पर आप उन्हें ये खूबसूरत मैसेज भेजकर शुक्रिया अदा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: World Chess Day Quotes in Hindi: विश्व शतरंज दिवस पर शतरंज खिलाड़ियों को करें जागरूक, भेजें ये कोट्स

अपनों के दरमियां सियासत फिजूल है,
मकसद न हो कोई तो बगावत फिजूल है,
जिस घर में मां-बाप खुश नहीं रहते हैं,
वहां की जाने वाली सारी इबादत फिजूल है.
Happy Parent’s Day 2023

बसे पहले मात-पिता का हर वंदन,
उसके बाद गुरुकृपा का अवलंबन,
जिसने ये उपहार दिए उस ईश्वर को बारंबार अभिनंदन.
Happy Parent’s Day 2023

पिता को आज मेरे हाथ की ज़रूरत है,
मेरी मां को मेरे साथ की ज़रूरत है,
उन्हें तन्हा बूढ़ा या बेकार क्यों समझे,
ताउम्र हमें उनके आशीर्वाद की ज़रूरत है.
Happy Parents Day 2023

मेरी रब से एक गुजारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे माता-पिता,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है
Happy Parents Day 2023

यह भी पढ़ें: World Emoji Day 2023: इस साल के वर्ल्ड इमोजी डे की थीम क्या है? जानें इतीहास और महत्व

नहीं अकेला आया हूं, मेरे साथ खुदा भी है,
माता-पिता की आंखों में उसी खुदा की दुआ भी है,
जननी जनक के चरणों में जन्नत पायी है हमने,
उनके आशीर्वाद में देखा खुदा का नूर भी है.
Happy Parents Day 2023

सूर्य पिता जीवन उजियारा,
मां चंदा ममता की धारा जैसे बरसे नूर खुदा का,
हमें मिला ये दिव्य सहारा,
Happy Parents Day 2023

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved