Home > Maharana Pratap Punyatithi 2023 Messages in Hindi: महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर अपनों को भेजें ये संदेश
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Maharana Pratap Punyatithi 2023 Messages in Hindi: महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर अपनों को भेजें ये संदेश

महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया की पुण्यतिथि मनाएंगे 19 जनवरी को है. उनका नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिए अमर है.

Written by:Kaushik
Published: January 19, 2023 05:07:14 New Delhi, Delhi, India

Maharana Pratap Punyatithi 2023 Messages in Hindi: महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया की पुण्यतिथि 19 जनवरी (Maharana Pratap Punyatithi 2023 Date) को है. उनका नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिए अमर है.भारत के पहले स्वतंत्रता सेनानी को महाराणा प्रताप को माना जाता है. वे उदय सिंह द्वितीय और महारानी जयवंता बाई के सबसे बड़े बेटे थे. महाराणा प्रताप महावीर और युद्ध रणनीति कौशल में दक्ष थे. उन्होंने मेवाड़ की मुगलों बार बार हुए हमलों रक्षा की और इसके अलावा आन बान के लिए कभी किसी तरह का समझौता नहीं किया और कितनी ही विपरीत परिस्थितियां क्यों ना हों उन्होंने कभी हार नहीं मानी. इस अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया के संदेश जिन्हे आप अपने प्रियजनों को भेज कर महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया (Maharana Pratap Punyatithi 2023) को याद करें.

1. मेवाड़ के सूर्य वीर शिरोमणि महाराणा‌ प्रताप सिंह जी की पुण्यतिथि पर आपके चरणों में कोटि कोटि नमनआपकी पावन गाथा युगों – युगों तक देश – भक्तों को दीप-स्तंभ की भांती प्रेरणा देती रहेंगी

2. जिसकी गाथा को सुनकरके

रक्त उबलने लगता है!

स्वाभिमान के उस योद्धा को

महाराणा प्रताप कहते हैं!

बल,शक्ति,साहस,शौर्य,स्वाभिमान,संकल्प के बल पर दुष्ट विदेशी हमलावरों को धूल चटाने वाले वीर शिरोमणि, संकल्पवान योद्धा

महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर नमन व स्मरण

4. साहस का प्रतीक नीले घोड़े पर सवार

वीरता का प्रतीक मेरा मेवाड़ी सरदार

हिन्दू धर्म की शान है आज भी जिसका नाम है महराणा प्रताप.

5. कांपते थे दुश्मन जिसके नाम से वो एक ऐसा नाम था

हर लम्हा उसी में शामिल था उसके बलिदान का जिसे हम महराणा प्रताप कहते है.

6. महाराणा प्रताप सिंह जी की पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन भावपूर्ण श्रद्धांजलि

7.वीरता एवं स्वाभिमान के प्रतीक, मातृभूमि धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए सर्वस्व अर्पण करने वाले महान पराक्रमी योद्धा, #महाराणा_प्रताप सिंह जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved