Home > क्रिसमस को बनाना है और भी स्वादिष्ट, तो घर पर इन 5 तरीकों से बनाएं केक
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

क्रिसमस को बनाना है और भी स्वादिष्ट, तो घर पर इन 5 तरीकों से बनाएं केक

  • दुनिया में 25 दिसंबर को क्रिसमस डे या बड़ा दिन के रूप में मनाया जाता है.
  •  इस दिन को यीशू मसीह का जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है.
  •  इस त्यौहार का सेलिब्रेशन आप अपने घर पर यह 5 तरह के केक बनाकर कर सकते हैं.

Written by:Akancha
Published: December 17, 2021 12:48:21 New Delhi, Delhi, India

25 दिसंबर को विश्व भर में क्रिसमस डे या बड़े दिन के रूप में मनाया जाता है. माना जाता है कि इस दिन को यीशू मसीह का जन्म हुआ था. यह त्यौहार 25 जनवरी से शुरू होकर 5 जनवरी तक चलता है, यानी पूरे 12 दिन तक चलने वाला यह त्यौहार अपनी तरफ से खुशियां लेकर आता है. बच्चों के लिए यह और भी खास होता है, बच्चों का मानना है कि सेंटा 25 दिसंबर की रात उन्हें गिफ्ट देने आता है. आप भी उनकी खुशियों में चार चांद लगा सकते हैं घर पर आप यह पांच तरह केक बनाकर अपने सेलिब्रेशन को कई गुना बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या खाली पेट मूंगफली खाना नुकसान करता है? Peanuts से जुड़े ऐसे ही 6 सवालों के जवाब जानिए

1. बनाना केक:

बनाना केक में आटा और केले का इस्तेमाल होता है. यह खाने में टेस्टी होता है इसमें आटा होने के कारण केक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी नहीं होता है. बच्चों को यह केक बहुत लुभाता है.

2. चॉकलेट केक:

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर उम्र के व्यक्ति की पसंद है चॉकलेट केक, इसमें आप चॉकलेट चिप्स का इस्तेमाल कर इसे और भी टेस्टी बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आज ही ट्राई करें मूंग दाल से बने 5 अलग-अलग तरीके के व्यंजन, जानें इनकी आसान रेसिपी

3. Tutti frutti केक:

टूटी फ्रूटी केक दिखने में जितना आकर्षक होता है खाने में उतना ही स्वादिष्ट होता है. बच्चों को यह केक बहुत पसंद होता है. इस केक को सूखे मेवे से गार्निश कर सकते हैं.

4. अखरोट का केक:

वॉलनट या अखरोट का केक बहुत ही हेल्दी केक होता है. इस केक में अखरोट होने के कारण यह सुबह के नाश्ते में भी सर्व किया जा सकता है. यह बच्चों के लिए फायदेमंद होता है.

5. गुड़ का केक:

गुड़ से बना यह केक शुगर पेशेंट के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें शक्कर की जगह गुड़ का इस्तेमाल किया जाता है.

यह भी पढ़ें: खेल-खेल में बनाएं बच्चों को अनुशासित, जानें अनुशासन सिखाने के 5 बेहतरीन तरीके

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved