Home > इस Valentine’s Day पार्टनर के साथ बनाएं घूमने का प्लान, ये हैं बेस्ट जगह
opoyicentral

इस Valentine’s Day पार्टनर के साथ बनाएं घूमने का प्लान, ये हैं बेस्ट जगह

प्रतिवर्ष 14 फरवरी के दिन को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है.(फोटो साभार:Unsplash)

  • हर साल 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.

  • यंगस्टर्स में वैलेंटाइन डे का उत्साह अलग ही लेवल पर देखने को मिलता है.

  • वैलेंटाइन डे या वीक सेलिब्रेट करने के लिए आगरा बेस्ट डेस्टीनेशन है.


Written by:Ashis
Published: January 30, 2023 12:08:21 New Delhi

Best Places To Celebrate Valentine’s Day: फरवरी का महीना कपल्स के लिए बहुत ही खास माना जाता है. क्योंकि फरवरी माह में वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है और फिर यह 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे तक चलता है और इसी दिन के साथ वैलेंटाइन वीक (Best Places To Celebrate Valentine Week In India) का समापन हो जाता है. इस वीक में लोग अपने प्यार का इजहार गिफ्ट, चॉकलेट और रेड रोज देकर करते हैं.

Valentine’s Day को शानदार और यादगार बनाने के लिए लड़के और लड़कियां काफी तैयारियां करते हैं. यहां तक कि वह अपने फेवरेट डेस्टिनेशन का प्लान भी करते हैं, जहां वह अपने पार्टनर के सामने अपने प्यार का इज़हार करने के साथ कुछ खास पल बिता सकें. अगर आप भी ऐसी ही किसी जगह (Best Places To Celebrate Valentine’s Day In India) की तलाश में हैं, तो आप हमारा यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित होगा.

यह भी पढ़ें: Valentine’s Day 2023 Gift Ideas for Husband in Hindi: वैलेंटाइन डे पर पति को गिफ्ट में दें ये चीजें, पार्टनर के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

Valentine’s Day मनाने के लिए इन जगहों पर जाएं

1- आगरा 

वैलेंटाइन वीक मनाने के लिए आपके लिए आगरा काफी बेस्ट विकल्प हो सकता है, जैसा कि हम सब जानते हैं कि आगरा में स्थित ताजमहल प्रेम का प्रतीक है. ऐसे में वैलेंटाइन वीक या फिर वैलेंटाइन डे को मनाने के लिए आगरा का ताजमहल बहुत ही शानदार डेस्टीनेशन हो सकता है.

2- जैसलमेर 

अपने पार्टनर के सामने अपनी फीलिंग्स शेयर करने के लिए और अपने रिश्ते को और खास बनाने के लिए जैसलमेंर एक परफेक्ट डेस्टीनेशन है. आपको बता दें कि जैसलमेर लव पॉइंट के नाम से मशहूर है. कहते हैं कि जैसलमेर में प्यार का इजहार करने से प्यार जरूर मिलता है. इसके लिए कपल्स जैसलमेर जाना पसंद करते हैं. ऐसे में आप भी जैसलमेर का चुनाव कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Valentine week 2023 Calendar:वैलेंटाइन वीक में कब-कौन सा दिन मनाते हैं? देखें पूरी लिस्ट

3- गोवा 

प्यार का इजहार करने के लिए गोवा भी एक शानदार विकल्प है. आपको बता दें कि आप अपने पार्टनर के साथ गोवा में क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. वैलेंटाइन वीक पर गोवा में काफी संख्या में कपल्स घूमने आते हैं. ऐसे में वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करने के लिए गोवा में आपको हेल्दी वातावरण मिलेगा.

4- शिमला 

शिमला के नजारे हर किसी का दिल जीत लेते हैं. कपल्स को शिमला बहुत पसंद भी आता है. ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन वीक को खास बनाना चाहते हैं, तो आप शिमला जा सकते हैं. यहां पर वैलेंटाइन वीक का आनंद दोगुना हो जाता है.

यह भी पढ़ें: List of Valentine Week 2023: कैसे मनाएं वैलेंटाइन वीक? जानें यहां सबकुछ

5- उदयपुर 

अगर आप वैलेंटाइन वीक मनाने के लिए दिल्ली के आसपास कोई जगह ढूंढ रहे हैं, तो उदयपुर आपके लिए काफी खास हो सकता है. रोमांटिक प्लेसेस में से एक उदयपुर में प्यार का इजहार करने का अलग ही मज़ा है. आपको बता दें कि इस शहर को पूर्व का वेनिस भी कहा जाता है. ऐसे में आप इस डेस्टीनेशन पर जाकर देश में ही विदेश का फील ले सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved