Home > दिल्ली वालों को उमस से कब मिलेगी राहत मौसम विभाग ने बताया
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .

दिल्ली वालों को उमस से कब मिलेगी राहत मौसम विभाग ने बताया

दिल्ली और उनसे सटे इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था.

Written by:Sandip
Published: July 05, 2022 05:51:34

राजधानी दिल्ली में लू से तो कुछ दिनों से राहत मिली है. लेकिन उमस वाली गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. दिल्ली और उनसे सटे इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को शहर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ेंः OLA कैब ड्राइवर को आया इतना गुस्सा की कर दी यात्री की हत्या

आईएमडी के मुताबिक, साक्षेप आर्द्रता का स्तर शाम में 54 फीसदी था. यह सुबह आठ बजे 80 प्रतिशत था. उसने बताया कि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था.

आईएमडी ने पहले बुधवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था और मध्यम से भारी बारिश या गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया था.

यह भी पढ़ेंः बेहद बीमार हैं लालू यादव, बेटी रोहिणी ने साझा की अस्पताल की तस्वीरें

मौसम संबंधी चेतावनी के लिए आईएमडी चार रंगों वाले कोड का उपयोग करता है – हरा (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला (नजर रखें और सतर्क रहें), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें).

दिल्ली में मानसून की पहली बारिश 30 जून की सुबह हुई थी, जिससे भीषण गर्मी से काफी राहत मिली थी.

आईएमडी के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तो अधिकतम पारा 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

यह भी पढ़ेंः स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई फ्लाइट को कराची में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम करीब पौने आठ बजे ‘मध्यम’ श्रेणी में था. यह 158 दर्ज किया गया है.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा माना जाता है, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को संतोषजनक, 101 और 200 को मध्यम, 201 और 300 के बीच एक्यूआई को खराब, 301 और 400 को बहुत खराब तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved