Home > Russia Ukraine War: जंग झेल यूक्रेन की जनता की मदद कर रहे हैं कृष्णभक्त, देखें तस्वीरें
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Russia Ukraine War: जंग झेल यूक्रेन की जनता की मदद कर रहे हैं कृष्णभक्त, देखें तस्वीरें

  • यूक्रेन पर रूस के हमले से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है.
  • देश में खाने-पीने की तंगी शुरू होने लगी है जिससे लोग बेहाल हैं.
  • ऐसे में श्रीकृष्ण भक्त लोगों के लिए खाने-पीने का इंतजाम कर रहे हैं.

Written by:Sneha
Published: February 27, 2022 04:46:30 New Delhi, Delhi, India

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले का ऐलान जैसे ही किया सोशल मीडिया पर वहां की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. यूक्रेन में चारों ओर गोले बरस रहे हैं और बिल्डिंग टूट रही हैं. देश में आम जनता को बहुत परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को खाने-पीने की बहुत परेशानी हो रही है और ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण के भक्त यूक्रेन के लोगों के लिए पालनहार बनकर प्रकट हुए और उनकी मदद कर रहे हैं. इस्कॉन टेंपल के उपाध्यक्ष राधारमण दास (Radha ramn Das) ने अपने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: Ukraine Russia War: जंग पर जाने से पहले बेटी को गले लगाकर खूब रोया पिता, देखें इमोशनल वीडियो

श्रीकृष्ण भक्त कर रहे लोगों की मदद

राधारमण दास ने बताया कि यूक्रेन से भागकर हंगरी में शरण लेने आए हजारों लोगों की मदद हर दिन हो रहगी है. वहां पर तबाही से भागकर पहुंच रहे लोगों की पूरी मदद हमारी संस्था कर रही है. उन्हें भोजन-पानी उपलब्ध कराने के साथ रहने की भी जगह दी जा रही है. हंगरी में बना भारतीय दूतावास भी इस्कॉन के इस नेक काम में मदद कर रहा है.

इस्कॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब जीवन में आपको नींबू मिले तो उसकी खटास से घबराने के बजाय उसका नींबू पानी बना लें. सनातन धर्म ने कीव में इस इस्कॉन भक्तों को यही सिखाया है. कठिन समय में इसे लागू करें. पूरे यूक्रेन में हमारे इस्कॉन मंदिर जरूरतमंदों की सेवा में तैयार है और हमारे मंदिरों में सभी का स्वागत है.’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्कॉन ने कहा, ‘चेचन्या युद्ध (1995) में भी इस्कॉन भक्तों ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए लोगों की सेवा की थी. हमारे एक भक्त की सेवा करते समय गोली लगने से मृत्यु भी हो गई ती. भक्तों ने 850,00 रूसियों, चेचेन, जॉर्जियाई, अर्मेनियाई और युद्ध में पीड़ितों को फ्री में खाना दिया था.’

बता दें, सोशल मीडिया पर इस्कॉन की इस पहल की खूब सराहना हो रही है. एक यूजर ने कहा कि सनातन धर्म कोई नया काम नहीं कर रहा है. वह तो हमेशा से जरूरतमंदों को अपना धर्म मानता है. जहां भी संकट होता है भारत और भारत के लोग इसी धर्म का पालन करते हुए लोगों की मदद करते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved