Home > बाइडेन और कमला हैरिस की जीत पर प्रियंका चोपड़ा ने दिया ऐसा रिएक्शन, कहा- बड़े सपने देखो कुछ भी हो सकता है
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Los Angeles, CA, USA

बाइडेन और कमला हैरिस की जीत पर प्रियंका चोपड़ा ने दिया ऐसा रिएक्शन, कहा- बड़े सपने देखो कुछ भी हो सकता है

  • 3 नवंबर को अमेरिका में चुनाव हुए थे और इसमें बाइडेन की जीत हुई है.
  • एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है.
  • कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने पर प्रियंका चोपड़ा ने कही ऐसी बात.

Written by:Sneha
Published: November 08, 2020 05:18:01 Los Angeles, CA, USA

US Election 2020 में जो बाइडेन ने जबरदस्त जीत हासिल की है. बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति चुने गए हैं और अमेरिका के बड़े मीडिया आउटलेट्स ने 3 नवंबर के चुनाव में बाइडेन को विजेता ही बताया था. इनके साथ ही भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनेंगी. इस जीत की खुशी का जश्न बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी मना रही हैं. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट भी लिखा है.

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अमेरिका ने रिकॉर्ड्स ब्रेक करने की बात की और अब रिजल्ट सामने आ गए है. हर वोट मायने रखता है. मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने वोट दिया. दिखाया कि किस तरह डेमोक्रेसी काम करती है. यूएस में यह चुनाव देखना शानदार अनुभव रहा. राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को बहुत बधाई. पहली महिला उपराष्ट्रपति. लड़कियों बड़े सपने देखो, कुछ भी हो सकता है. अमेरिका को बधाई.’

आपको बता दें कमला हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति बनेंगी. कैलिफोर्निया की कमला दक्षिण एशियाई मूल की पहली अमेरिकी उपराष्ट्रपति होंगी. ऐसा पहली बार हुआ है जब दक्षिण एशियाई मूल की कोई महिला सरकार में इतने बड़े पद पर काम करेंगी.

गौरतलब है कि, प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की देसी गर्ल हैं जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. फिर वह हॉलीवुड फिल्मों में काम करने लगीं और साल 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनस के साथ शादी करके वहीं सैटल हो गईं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved