Home > सोमवार रात 12 बजे से FASTag अनिवार्य, चालान नहीं कटवाना है तो जानें कहां और कैसे लगवाएं फास्टैग?
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

सोमवार रात 12 बजे से FASTag अनिवार्य, चालान नहीं कटवाना है तो जानें कहां और कैसे लगवाएं फास्टैग?

  • सरकार ने 15 फरवरी से FASTag को अनिवार्य कर दिया है.
  • जिन वाहनों में FASTag नहीं लगे होंगे, उन्हें देश भर में इलेक्ट्रॉनिक टोल प्लाजा पर दोगुना पथकर देना होगा.
  • इससे भुगतान के लिये लगने वाला समय कम होगा.

Written by:Akashdeep
Published: February 15, 2021 05:12:12 New Delhi, Delhi, India

बिना FASTag वाले वाहनों को देश भर में सोमवार की मध्यरात्रि से इलेक्ट्रॉनिक टोल प्लाजा पर दोगुना पथकर देना होगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने 15 फरवरी से FASTag को अनिवार्य कर दिया है और जिन वाहनों में FASTag नहीं लगे होंगे, उन्हें देश भर में इलेक्ट्रॉनिक टोल प्लाजा पर दोगुना पथकर देना होगा.

मंत्रालय के बयान के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्गों पर पथकर लेने वाले जो भी प्लाजा होंगे, उन्हें ‘फास्टैग लेन’ घोषित किया जाएगा. यह व्यवस्था 15 फरवरी की मध्यरात्रि से लागू होगी.

ये भी पढ़ें: कहां और कैसे लगवाएं वाहन पर FASTag, डैमेज और गुम होने पर ऐसे मिलेगा फास्टैग

बयान में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम 2008, के तहत जिस वाहन में FASTag नहीं लगा होगा या वह वैध नहीं होगा, उन्हें फास्टैग लेन में उस खंड में जितना पथकर लगता है, उसका दोगुना देना होगा.’’

यह कदम डिजिटल तरीके से शुल्क भुगतान को बढ़ावा देने के लिये उठाया गया है. इससे भुगतान के लिये लगने वाला समय कम होगा और ईंधन खपत में भी कमी आएगी. इससे कुल मिलाकर यात्रा निर्बाध हो सकेगी. मंत्रालय ने एम और एन श्रेणी के वाहनों के लिये एक जनवरी 2021 से FASTag से पथकर भुगतान को अनिवार्य किया है.

श्रेणी एम से आशय यात्रियों को ले जाने वाले चार पहिया वाहनों से जबकि एन श्रेणी का मतलब वस्तुओं की ढुलाई करने वाले चार पहिया वाले वाहनों से है. ये वाहन वस्तुओं के अलावा लोगों को भी ले जा सकते हैं. केंद्र ने बाद में FASTag से भुगतान के लिये समयसीमा एक जनवरी, 2021 से बढ़ाकर 15 फरवरी, 2021 कर दी. FASTag पथकर लेने वाले बूथ पर भी उपलब्ध हैं.

कहां और कैसे लगवाएं वाहन पर FASTag?

FASTag को आसानी से खरीदा जा सकता है ये NHAI टोल पर आसानी से मिल जाएंगे. वहीं, लगभग सारे बैंकों से भी आप फास्टैग स्टिकर खरीद सकते हैं. वहीं, Flipkart, Amazon, Paytm जैसे ई-कॉमर्स साइटों से भी आप इसे ले सकते हैं.

FASTag लेने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी की जरूरत होती है. बैंक इसके लिए KYC के लिए PAN कार्ड या आधार कार्ड की कॉपी मांगते हैं. FASTag की कीमत 100 रुपये तय की गई है और 200 रुपये सिक्युरिटी मनी देनी पड़ती है. इसके बाद जरूरत के हिसाब से आप UPI, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से आप इसे रिचार्ज कर सकते हैं. अगर आपका FASTag बैंक अकाउंट से लिंक है तो टोल पर आपके अकाउंट से अपने-आप पैसे कट जाएंगे.

ये भी पढ़ें: वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस दीया मिर्जा, देखें पहली तस्वीर

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved