Home > Bechari Song Lyrics: ‘बेचारी’ गाने का लिरिक्स हिंदी में, मतलब भी जानें
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Bechari Song Lyrics: ‘बेचारी’ गाने का लिरिक्स हिंदी में, मतलब भी जानें

  • तितलियां वरगा गाने की सिंगर अफसाना खान का नया गाना रिलीज हुआ.
  • इस गाने का नाम बेचारी है लेकिन इस गाने का मतलब लोग सर्च कर रहे हैं.
  • करण कुंद्रा पर फिल्माए इस गाने को लोग पसंद भी कर रहे हैं.

Written by:Sneha
Published: April 30, 2022 05:39:06 New Delhi, Delhi, India

टीवी के पॉपुलर एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra) स्टारर नया म्यूजिक एलबम ‘Bechari Song’ कुछ समय पहले रिलीज हुआ. सोशल मीडिया पर ये गाना ट्रेंडिंग है और साथ ही लोग ‘बेचारी’ गाने का लिरिक्स हिंदी में जानना चाहते हैं. ‘तितलियां वरगा’ गाने से ढेरों सुर्खियां बटोरने वाली सिंगर अफसाना खान ने बेचारी गाना गाया है. गाने की धुन तो अच्छी है लेकिन बहुत से लोगों के इसका हिंदी मतलब क्या है वो समझ नहीं आया इसलिए हम आपके लिए Bechari Song Lyrics in Hindi लेकर आए हैं जो आपकी सारी कंफ्यूजन दूर कर देगा.

यह भी पढ़ें: Pasoori singer Shae Gill: जानें कौन हैं शाए गिल?

क्या है अफसाना खान के ‘बेचारी’ गाने का हिंदी लिरिक्स?

टाइम्स म्यूजिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये गाना अपलोड किया है. इस गाने को अफसाना करण कुंद्रा और दिव्या अग्रवाल पर फिल्माया गया है. वहीं इस गाने को अफसाना खान ने अपनी आवाज दी है. ये एक पंजाबी गाना ( Latest Punjabi Love Song 2022) है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं. इस गाने को 27 अप्रैल, 2022 को रिलीज किया गया था जिसे 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और अभी भी टॉप-5 में ट्रेंडिंग है. देखें गाना-

जानें ‘बेचारी’ गाने का लिरिक्स हिंदी में

अभागी वो दर्दों की मारी होगी, उसकी तो किस्मत भी हारी होगी.

जिसके साथ तेरी यारी होगी, वो लड़की कितनी बेचारी होगी.

तू जिसकी जिंदगी का हिस्सा होगा, बड़ा बदनाम उसका किस्सा होगा.

तू निरमाण मनहूस है बड़ा, कितनों का खून तूने पिया होगा.

हिसाब नहीं है कोई, तूने कितनों के साथ रात गुजारी होगी.

अभागी वो दर्दों की मारी होगी, उसकी तो किस्मत भी हारी होगी.

जिसके साथ तेरी यारी होगी, वो लड़की कितनी बेचारी होगी.

अभागी वो दर्दों की मारी होगी, उसकी तो किस्मत भी हारी होगी.

जो लड़की तेरे पीछे हुई है दीवानी, उसकी तो तूने उजाड़ दी जवानी.

लोग कहते हैं तेरी दो आदतें नहीं जानी, एक तो शराब और दूसरी औरत.

हिसाब नहीं है कोई.. कैसी जिंदगी गुजारी होगी.

अभागी वो दर्दों की मारी होगी, उसकी तो किस्मत भी हारी होगी.

जिसके साथ तेरी यारी होगी, वो लड़की कितनी बेचारी होगी.

अभागी वो दर्दों की मारी होगी, उसकी तो किस्मत भी हारी होगी.

बुरी तेरी परछाई पड़े ना किसी पर, नाम तेरा कभी जुड़े ना किसी से.

हो ऐसी तुझे उसकी बद्दुआ लगे, मरने के बाद कंधा किसी से ना मिले.

तूने कितनों के सामने ..हाय उसकी इज्जत भी उतारी होगी.

अभागी वो दर्दों की मारी होगी, उसकी तो किस्मत भी हारी होगी.

जिसके साथ तेरी यारी होगी, वो लड़की कितनी बेचारी होगी.

अभागी वो दर्दों की मारी होगी, उसकी तो किस्मत भी हारी होगी.

यह भी पढ़ें: Pasoori singer Ali Sethi: जानें कौन हैं अली सेठी?

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved