Home > Shocking! ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर निकली केकड़ों की सेना, वीडियो उड़ा देगा आपके होश
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .

Shocking! ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर निकली केकड़ों की सेना, वीडियो उड़ा देगा आपके होश

  • सोशल मीडिया पर कभी हैरान करने वाली ची देखने को मिल सकती है.
  • ऐसा ही एक वीडियो दिखा जिसमें लाल केकड़े सड़कों पर घूम रहे.
  • ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो सकते हैं.

Written by:Sneha
Published: March 10, 2022 09:36:48

इस दुनिया में अजीबोगरीब चीजों की कोई कमी नहीं है. चाहे वो प्रकृति का खूबसूरत नजारा हो, इंसान की अजब-गजब हरकत हो या फिर कुछ ऐसे वीडियो हों जो आपके होश को ही उड़ा दे. एक केकड़ा जब कोई देख लेता है तो इंसान काफी डर जाता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की इस जगह पर एक, दो या 10 नहीं बल्कि केकड़ों की सेना सड़कों पर आ गई. इस वीडियो को हर कोई दबाकर लाइक कर रहा है.

यह भी पढ़ें: भारत के इन 5 रेलवे स्टेशन पर है महिलाओं का ‘राज’, बन चुका है वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर केकड़ों की सेना

सोशल मीडिया पर आए दिन कई हैरान करने वाले वीडियोज देखने को मिलते हैं. कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जिन्हें देखकर लोग सोचते हैं ऐसा कैसे हो सकता है. अक्सर आपने चीटियों के झुंड़ को लाइन बनाकर जगह-गजह घूमते देखा होगा और ये आम बात भी है लेकिन हम यहां आपको लाल केकड़े (Red Crabs) का ये वीडियो दिखाते हैं जिसे देखकर आपको हैरानी हो सकती है.

Twitter पर Parks Australia के वैरिफाइड अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें सड़कों पर केकड़ों की सेना घूमती नजर आई. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, ‘लाल केकड़े 2021 का इंतजार कर रहे हैं. ये वीडियो आइसलैंड का है जो पार्टी करने जा रहे हैं.’ हालांकि ये वीडियो पुराना है लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और इसे जमकर लाइक्स मिल रहे हैं. यहां क्रिसमस के समय केकड़े माइग्रेट करते नजर आते हैं और ऐसे में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है.

इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि असल में ये किसी हॉलीवुड फिल्म का सीन है हालांकि ऐसा नहीं है. ना इसे एनिमेशन के जरिए बनाया गया है और ना ही किसी फिल्म का सीन है. ये बिल्कुल रियल वीडियो है और इस वीडियो पर कमेंट्स करने वालों की संख्या हजारों से ऊपर है और लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रोचक जानकारी: 1000 को 1K लिखते हैं, आखिर इस K का मतलब क्या होता है?

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved