Home > आखिर क्यों अचानक बंद हो गया था पॉपुलर शो शक्तिमान? जानें हैरान करने वाली वजह!
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

आखिर क्यों अचानक बंद हो गया था पॉपुलर शो शक्तिमान? जानें हैरान करने वाली वजह!

  • 90 के दशक का सबसे पॉपुलर शो शक्तिमान हुआ करता था.
  • शक्तिमान का किरदार मुकेश खन्ना ने निभाया था और वे ही इसके प्रोड्यूसर भी हैं.
  • इस शो के अचानक बंद होने की वजह मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताई.

Written by:Sneha
Published: February 14, 2022 09:47:57 New Delhi, Delhi, India

90 के दशक में बड़े होने वाले बच्चों के लिए शक्तिमान सबकुछ होता था. उस दौर के बच्चे शक्तिमान की बात अपने माता-पिता से ज्यादा मानते थे. शक्तिमान भारतीय टेलीविजन का पहला देसी सुपरहीरो है जिसपर अब फिल्म बनने जा रही है. शक्तिमान का किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना और वो ही इसके प्रोडयूसर भी हैं. उनके होम प्रोडक्शन भीष्म इंटरनेशनल में बनने वाले सुपरहीरो शक्तिमान बहुत ज्यादा पॉपुलर था लेकिन ये शो अचानक बंद क्यों हो गया? चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर आने वाला है देश का पहला सुपरहीरो Shaktimaan, मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

अचानक क्यों बंद हो गया था शक्तिमान?

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश खन्ना से जब चलते हुए शो को बंद करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बच्चे खुद को उस समय शक्तिमान मानकर उसकी नकल करने लगे थे. बच्चे घरों से कूदने लगे थे और इन तरह की घटनाओं से निगेटिविटी बढ़ने लगी. हालांकि एक एपिसोड बनाकर मुकेश खन्ना ने बच्चों को समझाया और बताया कि कैसे VFX के जरिए शक्तिमान उड़ता है.

मुकेश खन्ना ने इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरा शो काफी पॉपुलर था और लोग मेरे खिलाफ निगेटिव बातें फैलाने लगे थे. उस समय जो भी बच्चा छत से गिरता उसका जिम्मेदार मुझे बताकर मीडिया वाले भी छापने लगे थे. मैंने कभी गुटखा, सिगरेट या शराब को कभी हाथ नहीं लगाया लेकिन शक्तिमान के नाम पर ये सब बिकने लगे और मेरी छवि को खराब करने की पूरी कोशिश की गई. हालांकि ये सब शो बंद करने का मुख्य कारण नहीं था.’

यह भी पढ़ें: मुकेश खन्ना ला रहे हैं अपना कॉमेडी शो ‘The Mukesh Khanna Show’

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, ‘जब शक्तिमान शुरू हुआ था तब उसके बदले दूरदर्शन के मालिक को मैं 3 लाख रुपये देता था. उन्हें प्राइम टाइम नहीं मिल रहा था, मंगलवार की रात का स्लॉट और शनिवार के दिन का स्लॉट मिला था. दिन के समय शो आता था इसलिए बच्चे स्कूल बंक करने लगे हालांकि सीरियल हिट था मुझे नुकसान नहीं होता था. कुछ समय बाद मुझे संडे के 12 बजे स्लॉट मिला. सीरियल हिट था तो चैनल ने मुझसे 7 लाख रुपये की डिमांड कर दी. मैं देता भी था लेकिन जब उन्होंने 10 लाख रुपये की डिमांड कर दी तब मैं इतने पैसे देने में सक्षम नहीं था. चैनल के अलााव भी मुझे चीजें देखनी होती थीं. तंग आकर मुझे सीरियल बंद करना पड़ा.’

जब मुकेश खन्ना से इस शो के बारे में पूछा गया कि क्या ये दोबारा आएगा तो मुकेश खन्ना ने कुछ अलग जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘जब ये शो बंद कर दिया तब सभी मुझसे कहते थे कि इसे बंद क्यों किया लेकिन जब मैं परेशान था तो किसी ने साथ नहीं दिया. शक्तिमान की कहानी अधूरी है लेकिन उसे लाने का सही समय कभी बन नहीं पाया. शक्तिमान के किरदार में लोग मुझे पसंद कर चुके हैं और अब अगर मैं ये किरदार किसी और से करवाता हूं तो लोग स्वीकार शायद ही कर पाएं.’

यह भी पढ़ें: Ye Rashi Kon Hai: वैलेंटाइन डे पर ‘राशि बेवफा है’ कर रहा है ट्रेंड, आई फनी मीम्स की बाढ़

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved