Home > SSC MTS Result 2022: राउंड 2 के लिए ये हैं 69 हजार योग्य उम्मीदवार, देखें लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

SSC MTS Result 2022: राउंड 2 के लिए ये हैं 69 हजार योग्य उम्मीदवार, देखें लिस्ट

कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसी के साथ राउंड 2 के लिए योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी हुई है.

Written by:Vishal
Published: October 08, 2022 11:29:12 New Delhi, Delhi, India

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राउंड 2 के लिए 69 हजार योग्य उम्मीदवारों की सूची भी सामने आ गई है. एसएससी एमटीएस, हवलदार परीक्षा पूरे देश के विभिन्न केंद्रों पर 5 से 26 जुलाई तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी. वहीं, प्रोविजनल आंसर-की 3 अगस्त को जारी हुई और 7 अगस्त को आपत्ति दर्ज करने की सुविधा दी गई.

यह भी पढ़ें:  IBPS PO Exam 2022: आईबीपीएस पीओ परीक्षा इस दिन होंगी, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

जारी किए गए रिजल्ट नोटिस के मुताबिक, कुल 69,160 उम्मीदवारों ने पीईटी/पीएसटी और टियर-2 के लिए क्वालिफाई किया है. इनमें से 44,590 एमटीएस हैं और 24,570 हवलदार उम्मीदवार हैं. पेपर-2 ‘पेन और पेपर’ मोड में वर्णनात्मक प्रकार का होगा जिसमें उम्मीदवारों को अंग्रेजी या किसी भी भाषा में एक लघु निबंध या पत्र लिखना होगा.

एसएससी एमटीएस परिणाम 2022 की मेरिट लिस्ट

एसएससी हवलदार परिणाम 2022 की मेरिट लिस्ट

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, एसएससी एमटीएस पेपर-2 का आयोजन 6 नवंबर 2022 को होगा. परिणाम मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर, श्रेणी और नाम शामिल हैं. आयोग ने परीक्षा के लिए कटऑफ अंक भी जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें: SSC MTS Tier-1 रिजल्ट 2022 हुआ जारी, ऐसे चेक करें Cut Off

ऐसे डाउनलोड करें एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2022

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद ‘रिजल्ट’ टैब पर जाकर ‘अन्य’ विकल्प को चुनें.

3. अब आप मल्टी टास्किंग कर्मचारी परीक्षा 2021 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

4. अब आपके सामने एसएससी एमटीएस परिणाम मेरिट लिस्ट आ जाएगी.

5. अब आप अपना रोल नंबर सर्च करें और उसे डाउनलोड करके अपने पास रख लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved