Home > Surya Gochar: सावन पूर्णिमा पर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करने जा रहे सूर्य देव, 4 राशिवालों की खुलेगी किस्मत
opoyicentral

9 months ago .New Delhi

Surya Gochar: सावन पूर्णिमा पर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करने जा रहे सूर्य देव, 4 राशिवालों की खुलेगी किस्मत

इस साल शारदीय नवरात्रि पर 3 शुभ योग बन रहे हैं (फोटोः Freepik)

सूर्य देव मघा नक्षत्र से निकलकर 31 अगस्त को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. सूर्य के इस गोचर से 4 राशिवालों को कई फायदे होने वाले हैं. यह नक्षत्र परिवर्तन इनकी किस्मत में चार चांद लगाने वाला साबित हो सकता है.

Written by:Gautam Kumar
Published: August 26, 2023 12:33:04 New Delhi

Surya Gochar: ग्रहों के राजा सूर्य देव 31 अगस्त को सावन पूर्णिमा के दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करने जा रहे हैं. उस दिन सूर्य देव सुबह 09 बजकर 44 मिनट पर मघा नक्षत्र को छोड़कर पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. वह गुरुवार, 14 सितंबर को सुबह 03:38 बजे तक इस नक्षत्र में रहेंगे, उसके बाद वह उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में चले जाएंगे. पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का स्वामी ग्रह शुक्र है, जबकि इसके चारों चरण सिंह राशि में आते हैं और इस राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है. सावन की पूर्णिमा से 4 राशियों पर सूर्यदेव की अपार कृपा रहेगी. इनके भाग्य में वृद्धि होगी और सुख-समृद्धि में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं इन 4 राशियों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Rakshabandhan Rules: रक्षाबंधन पर किन किन नियमों का पालन करना चाहिए? जान लें आपके भाई का होगा कल्याण

सूर्य का पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर 2023 (Surya Gochar)

वृषभ राशि: सूर्य के पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर से वृषभ राशि के जातकों को कई बड़े लाभ मिलने वाले हैं. सबसे पहले आपको रियल एस्टेट से आर्थिक लाभ होगा या आप कोई नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा, आपकी सफलता की चुनौती बनी रहेगी. अवसरों का लाभ उठाकर आगे बढ़ेंगे.

मिथुन राशि: सूर्य का पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश इस राशि के जातकों के लिए बहुत कुछ लेकर आने वाला है. आपको अचानक धन लाभ होगा, जिससे आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत होगा. अगर आपने कोई नई नौकरी या बिजनेस शुरू करने की योजना बनाई है तो शुरू कर दें. आपके लिए एक सुनहरा मौका है. आप आय के एक से अधिक स्रोत बनाने में सफल रहेंगे.

कर्क राशि: सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन शिक्षा और प्रतियोगिता से जुड़े लोगों के लिए नई सफलता लेकर आएगा. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. बस काम पर ध्यान दें और कड़ी मेहनत करते रहें. सावन पूर्णिमा से आपके लिए अच्छा समय शुरू हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर बन रहे 4 शुभ संयोग, जानिए शुभ समय और महत्व

वृश्चिक राशि: शुक्र के पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश इस राशि के लोगों के लिए भाग्यशाली साबित होगा. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आप बिजनेस में सफल होंगे. मुनाफा कमाने में सफलता मिलेगी. पहले किया गया निवेश आपको अमीर बना सकता है. इस समय निवेश करने से भी आपको लाभ होगा. नौकरी में बॉस काम से प्रसन्न रहेंगे. हालाकिं, आपको आगे बढ़ने को लेकर लापरवाह नहीं होना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved