Why do Men Apply Mahavar: पर्व-त्योहार और शादी-विवाह जैसे मौकों पर आपने अक्सर महिलाओं को महावर यानी अलता लगाए देखा होगा. लेकिन कई बार आपने महावर को पुरुषों (Why do Men Apply Mahavar) के पैरों में भी लगा हुआ होगा. ऐसे में आपके मन में यह सवाल भी जरूर आया होगा कि आदमी महावर क्यों लगाते हैं. तो आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं. आपको बताने जा रहे है कि पुरुषों पर किन-किन मौकों पर और क्यों महावर लगाया जाता है.
यह भी पढ़ें: Budh Gochar 2023 Effects: 7 जून को वृष राशि में गोचर कर रहा बुध, इन 4 राशि वालों पर होने जा रहा विशेष लाभ
पुरुषों पर महावर कब और क्यों लगाया जाता है? (Why do Men Apply Mahavar)
कई जगहों पर शादी के मौके पर पुरुषों के पैरों में महावर लगाने की भी परंपरा है. महावर को 16 संस्कारों का हिस्सा माना जाता है और इसे सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. इसी वजह से शादी के समय पुरुषों के पैरों को सजाने के लिए उनके पैरों पर महावर लगाया जाता है. इसके साथ ही कुछ खास कर्मकांडों के दौरान पुरुषों के पैरों में महावर लगाना भी शुभ माना जाता है.
इसलिए महावर का भी प्रयोग किया जाता है
मंगल को अनुकूल बनाने के लिए महावर का प्रयोग पुरुष भी करते हैं. मान्यता है कि महावर का दान करने से मंगल अनुकूल हो जाता है. जिसके कारण पुरुष महावर का प्रयोग करते हैं.
यह भी पढ़ें: June Rashifal: जून महीने में 5 राशियों के लिए होगी खुशखबरी, लेकिन इन 4 राशियों के सामने होगी चुनौती
महावर कब उपयोग नहीं की जानी चाहिए?
पुरुषों को विवाह और किसी भी प्रकार के संस्कारों को छोड़कर महावर का प्रयोग नहीं करना चाहिए. हिंदू मान्यताओं के अनुसार महावर का प्रयोग पुरुष मंगल को अनुकूल बनाने के लिए कर सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
महावर को सोलह संस्कार का एक हिस्सा माना जाता है. इसलिए इसके महत्व को समझते हुए पुरुषों को भी कभी भी दक्षिण दिशा में मुख करके महावर नहीं लगाना चाहिए. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जिस दिन आलता लगा रहे हो उस दिन मंगलवार का दिन नहीं होना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि मंगलवार को महावर लगाना शुभ नहीं माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)