इन दिनों सावन (Sawan) का महीना चल रहा है. हर तरफ एक
भक्तिमय माहौल बना हुआ है. इसी सावन माह में शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी (Ekadashi) को
पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत मान होता
है. आपको बता दें कि हर महीने में दो बार एकादशी पड़ती है. एक एकादशी कृष्ण पक्ष
और दूसरी शुक्ल पक्ष में पड़ती है. ऐसे देखा जाए, तो साल भर में कुल 24 एकादशी
होती हैं.

एकादशी का दिन पूरी तरह से भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन
भक्तगण विधि विधान के साथ भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का पूजन करने के साथ उनका स्मरण करते हैं.
ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है और भक्तगणों की
हर मनोकामना पूरी होती है.

यह भी पढ़ें: Putrada Ekadashi 2022: पुत्रदा एकादशी पर संतान प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

पुत्रदा एकादशी की तारीख व मुहुर्त

इस बार पुत्रदा एकादशी 8 अगस्त, 2022
दिन सोमवार को पड़ रही है. वहीं इस दौरान अगर शुभ मुहुर्त की बात करें, तो एकादशी
तिथी का प्रारम्भ 07 अगस्त 2022 को रात 11:50 से हो रहा है और वहीं
इस तिथी का समापन 8 अगस्त 2022 को रात 9 बजे हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Sawan 2022: कब है सावन का आखिरी सोमवार? जानें शुभ मुर्हूत और पूजा विधि

पुत्रदा एकादशी की विधिवत् पूजा प्रक्रिया –

· इस दिन प्रात: काल उठकर स्नान कर लेना चाहिए.

· घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करने के
साथ ही भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करना चाहिए.

·  इसके बाद भगवान विष्णु को फूल और तुलसी
दल अर्पित करना चाहिए.

·  तत्पश्चात् भगवान विष्णु की आरती करें
और उन्हें भोग लगाना चाहिए.

·  भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को शामिल
करना अनिवार्य माना गया है.

·  मान्यतानुसार बिना तुलसी के भगवान
विष्णु भोग ग्रहण नहीं करते हैं.

·  इस दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता
लक्ष्मी का भी पूजन करना चाहिए.

·  इस दिन वृत धारण करना बहुत ही अच्छा
माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: अगर आप भी लड्डू गोपाल को घर लाना चाहते हैं, तो जान लें इन्हें रखने के नियम

पुत्रदा एकादशी का धार्मिक महत्व

इस एकादशी का हिंदू धर्म में काफी विशेष महत्व
माना जाता है. इस दिन विधि विधान से पूजा करने के साथ ही साथ वृत धारण करने से आपके
सभी पापों का अंत होता है और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. संतान
प्राप्ति की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए यह दिन बहुत अच्छा होता है, इस दिन वृत
धारण करने से निसंतान दंपत्तियों को संतान सुख प्राप्त होता है. वहीं प्राचीन
मान्यतानुसार पुत्रदा एकादशी का वृत रखने से आपको मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.