हिंदू कैलेंडर के पांचवें महीने श्रावण के
चंद्र महीने के शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन मनाया जाने वाला नागपंचमी के त्योहार का
हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना गया है. इस साल यह त्योहार आज (2 अगस्त 2022) को
मनाया जा रहा है. यह त्योहार आमतौर पर तीज के दो दिन बाद मनाया जाता है. इस दिन
भारत के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग तरह से इस त्योहार को मनाने की परंपरा है. आज
के दिन लोग भगवान शिव के साथ साथ नाग देवता की पूजा करते हैं. ऐसा माना जाता है कि
नाग देवता की पूजा करने से उनकी कृपा दृष्टि बनी रहती है व उनका आशीर्वाद प्राप्त
होता है. इस दिन वृत रखने के साथ साथ ही दान दक्षिणा का भी खास महत्व है. आज के
दिन लोग शिव मंदिरों पर जाकर फूल, मिठाई और दूध अर्पित करने के साथ साथ सांप को
दूध भी पिलाते हैं.

यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2022: नाग पंचमी की कहानी जानें, इस तरह करें पूजा

नाग पंचमी के अवसर पर पूजा का शुभ मुहूर्त

नगपंचमी के अवसर पर शुभ मुहूर्त का भी काफी मान
है. इस बार नाग पंचमी तिथि की शुरुआत 02 अगस्त 2022 सुबह 05 बजकर 13 मिनट से होगी.
वहीं अगर इसके समापन की बात करें तो नाग पंचमी तिथि का समापन – 03 अगस्त 2022 को
सुबह 05 बजकर 41 मिनट पर होगा. इस दौरान पूजा का शुभ मुहूर्त, सुबह 06 बजकर 05
मिनट से लेकर 08 बजकर 41 मिनट तक माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Happy Nag Panchami 2022 Wishes, Messages, Quotes: नाग पंचमी पर प्रियजनों को भेजें शुभकामनाएं संदेश

नागपंचमी के दिन इन चीजों का करें सेवन

नागपंचमी के दिन दही या मट्ठे में चावल पकाकर
खट्टा खीर जिसे घोर चावल भी कहते हैं. उसे भी नाग देवता और देवी देवताओं को अर्पित
करके प्रसाद स्वरूप खाने की परंपरा है. बिहार के मिथिलांचल सहित कई अन्य भागों में
इस दिन घोर चावल नामक खास व्यंजन बनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Nag panchami: नाग पंचमी पर करें ये उपाय, कुंडली में से कालसर्प दोष होगा दूर

नागपंचमी के अवसर पर इन कामों को करने से मिलते
हैं शुभ लाभ

·      
मान्यता है कि नागपंचमी के दिन वृत
रखने से नाग देवता की आप पर विशेष कृपा होती है और आप को सांप कभी नुकसान नहीं
पहुंचाते हैं.

·      
नाग देवता की पूजा विधि विधान से करनी
चाहिए. इससे उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.

·      
मंत्र का जाप करना चाहिए. आप के सभी
दुख कष्ट कटने लग जाते हैं.

·      
वृत करने से कई तरह के दोष कटते हैं और
घर में सुख शान्ति आती है.

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha : इस दिन से होगी पितृ पक्ष की शुरूआत, ऐसे करें पूजन होगा लाभ

इस त्योहार के अवसर पर भूल कर भी न करें ये काम

·      
नाग पंचमी के दिन कोई भी ऐसा काम न
करें, जिससे कि सांपों को किसी प्रकार का कष्ट हो. इससे आप को पाप लगता है.

·      
इस दिन मिट्टी की जुताई नहीं करनी
चाहिए, इससे इससे सांपों को चोट पहुंच सकती है.

·      
सिलाई से संबंधित काम नहीं करने चाहिए
इसे अशुभ माना जाता है.

·      
इस दिन लोहे के बर्तन में खाना बनाने व
खाने में परहेज करना चाहिए.

(नोट: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है. Opoyi इसकी किसी प्रकार से पुष्ट नहीं करता है )