Vivah Muhurat 2023 March April: मार्च का महीना शुरू हो चुका है. रंगों का त्योहार होली इसी महीने में मनाया जाएगा. 8 मार्च को होली पड़ रही है. इसके अलावा चैत्र नवरात्रि भी इसी माह में मनाई जाएगी. इसके साथ ही मार्च के महीने में विवाह के भी शुभ मुहूर्त हैं.  वैसे तो होलाष्टक में शुरू हो चुका है और हिन्दू शास्त्रों में होलाष्टक के 8 दिन शुभ-मांगलिक कार्यों के लिए अशुभ बताए गए हैं. ऐसे में होलिका दहन से होलाष्टक हटते ही शुभ कार्य शुरू हो सकते हैं. आइए जानते हैं इस साल होली के बाद कब हैं विवाह के शुभ मुहूर्त (Vivah Muhurat 2023 March April). विवाह के अलावा मुंडन, गृहप्रवेश, घर और वाहन खरीदना भी इन शुभ मुहूर्तों में शुभ फल देगा.

यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2023 Date: 6 या 7 मार्च? होलिका दहन की तारीख को लेकर ना रखें कंफ्यूजन, जानें सही डेट

विवाह मुहूर्त मार्च 2023

9 मार्च 2023 गुरुवार- शुभ मुहूर्त रात 09 बजकर 08 मिनट से अगले दिन सुबह 5 बजकर 57 मिनट तक रहेगा. इस दिन हस्त नक्षत्र पड़ रहा है.

11 मार्च 2023 दिन शनिवार – शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 11 मिनट से शाम 07 बजकर 52 मिनट तक रहेगा. इस दिन स्वाति नक्षत्र पड़ रहा है.

13 मार्च 2023, सोमवार– शुभ मुहूर्त सुबह 08 बजकर 21 मिनट से शाम 05 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. इस दिन अनुराधा नक्षत्र पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2023: होलिका दहन की अग्नि में इन चीजों को करें अर्पित, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

अक्षय तृतीया 2023

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त माना जाता है. अर्थात इस दिन बिना मुहूर्त लिए विवाह किया जा सकता है या जिन लोगों की जन्मतिथि ज्ञात नहीं है, वे जन्म कुंडली से विवाह मुहूर्त नहीं निकाल पा रहे हैं, वे भी इस दिन विवाह कर सकते हैं. इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल, शनिवार को है. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया आती है. अक्षय तृतीया के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक है. विवाह के लिए पूरा दिन शुभ रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)