हिंदूधर्म में धूमधाम से मनाए जाने वाले विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर अस्त्र शस्त्रों का निर्माण करने वाले भगवान श्री विश्वकर्मा की विशेष पूजा अर्चना (Vishwakarma Puja) होती है. मान्यतानुसार, इस दिन श्रद्धा पूर्वक विश्वकर्मा भगवान की पूजा (Vishwakarma Puja 2022 date in India) करने से व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलती है. इस दिन सभी लोगों के द्वारा अपने घर में मौजूद औजारों को साफ-सुथरा करके उनकी विधि विधान से पूजा करने का प्रावधान है. हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विनी माह के कृष्ण पक्ष की चतुदर्शी तिथि के दिन विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है. इस बार यह तिथि 17 सितंबर को है . ऐसे में 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja 2022 Samagri: विश्वकर्मा जयंती के लिए अभी नोट कर लें पूजा सामग्री

विश्वकर्मा पूजा के दिन घर या ऑफिस में विधि विधान से पूजा की जाती है, ताकि हमारे काम में बरकत हो, लेकिन कई बार इस दिन कुछ गलतिया करने पर हमें कई दिक्कतों का सामना भी करता है. तो चलिए जानते हैं कि इस दिन हमें कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: कौन हैं भगवान विश्वकर्मा?

मांस मदिरा का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए

विश्वकर्मा पूजा के दिन भूलकर भी किसी व्यक्ति को मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने वाले व्यक्ति को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए इस दिन हमें सात्विक भोजन ही करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: विश्वकर्मा की पूजा का क्या है महत्व, जानें विश्वकर्मा से जुड़ी रोचक बातें

मशीन का उपयोग नहीं करना चाहिए

विश्वकर्मा पूजा के दिन हमें मशीन का उपयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान हमसे रुष्ठ हो जाते हैं और इसके फलस्वरूप हमें नौकरी व व्यवसाय में दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja 2022: विश्वकर्मा पूजा के शुभ मुहूर्त में करें उपासना, मिलेगी सुख-शांति

वाहन और मशीनों पर गंदगी नहीं होना चाहिए

इस दिन आपको वाहन और घर में मौजूद मशीनों और औजारों की अच्छे से साफ सफाई करने के बाद पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से आपको कई फायदे मिलते हैं. गलती से भी इस दिन इन चीजों पर गंदगी नहीं रहनी चाहिए, वरना उसके नकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.