Vishwakarma Jayanti 2022: विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti 2022) 17 सितंबर दिन शनिवार को मनाई जाएगी. इस दिन सूर्य की कन्या संक्रांति भी है. इस त्यौहार में मशीन की पूजा (Puja) की जाती है और विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति की स्थापना भी की जाती है. विश्वकर्मा जयंती पर लोग फैक्ट्रियों में औजारों और मशीनों की पूजा करते हैं. मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा ने ही देवताओं के अस्त्र पुष्पक विमान, स्वर्ग लोग और भवन का निर्माण किया था.

यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja 2022: विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पढ़ें आरती और चालीसा, आशीर्वाद से चमक उठेगी किस्मत!

शिल्पकार, बुनकर और औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोग विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि विश्वकर्मा जयंती क्यों मनाई जाती है.आइए जानते हैं. 

विश्वकर्मा जयंती क्यों मनाई जाती है

विश्वकर्मा हस्तशिल्पी कलाकार थे. प्रत्येक वर्ष विश्वकर्मा पूजा कन्या संक्रांति के दिन मनाई जाती है. विश्वकर्मा जयंती के दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था. इसी वजह से इसे विश्वकर्मा जयंती भी कहते हैं. भगवान विश्वकर्मा ने ही देवताओं के लिए शस्त्रों, अस्त्रों, मंदिरों और भवनों का निर्माण किया था. भगवान विश्वकर्मा को विश्व का पहला शिल्पकार माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja Katha in Hindi: विश्वकर्मा पूजा के दिन पढ़ें ये कथा, मिलेगी सुख-शांति

न्यूजट्रैक रिपोर्ट के मुताबिक, खासकर इंजीनियरिंग कार्य में लगे लोग भगवान विश्वकर्मा को अपना आराध्य मानते हैं और उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. भगवान विश्वकर्मा ने पौराणिक युग के सभी अस्त्र-शस्त्र बनाए थे. उन्होंने वज्र का निर्माण भी किया था. इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करने से बिज़नेस में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होती है.

यह भी पढ़ें: Mahalaxmi Vrat 2022 Date: कब है महालक्ष्मी व्रत? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

विश्वकर्मा पूजा कब है 2022

भगवान विश्वकर्मा पहली बार कन्या संक्रांति (जब सूर्य कन्या राशि में चला जाता है) के दिन अस्तित्व में आए. इसलिए विश्वकर्मा पूजा की तारीख ग्रेगोरियन कैलेंडर में हर साल एक ही दिन पड़ती है. इस वर्ष भी श्रद्धालु 17 सितंबर शनिवार (Vishwakarma Puja 2022 date) को विश्वकर्मा जयंती मनाएंगे. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.