Vinayaka Chaturthi 2022 Wishes, Status in Hindi: हिंदू (Hindu) पंचांग के अनुसार शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi) मनाई जाती है. इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा (Puja) करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और सुख, सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि होती है. कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी व्रत आज (28 अक्टूबर) रखा जाएगा. विनायक चतुर्थी विघ्नहर्ता श्री गणेश को समर्पित है और भक्त उनकी पूजा विधि-विधान से करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा दोपहर तक पूर्ण कर लेनी चाहिए. विनायक चतुर्थी व्रत के दिन चंद्रमा को देखने की मनाही है.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: क्या होता है नहाय-खाय? जानें छठ पूजा में क्या है इसका महत्व

इस अवसर पर अपने प्रियजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों को विनायक चतुर्थी मैसेज (Vinayaka Chaturthi Messages) विनायक चतुर्थी कोट्स (Vinayaka Chaturthi Quotes), विनायक चतुर्थी इमेज (Vinayaka Chaturthi Images) भेजकर विनायक चतुर्थी की शुभकामनाएं (Vinayaka Chaturthi 2022 Wishes) दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022 Nahaye Khaye: आज से नहाय-खाय से शुरू हो रहा है छठ पूजा का पर्व, जानें शुभ मुहूर्त

1.विनायक चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

आपको विनायक चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं. बुद्धि के देवता श्री गणेशजी की कृपा सभी पर बनी रहें।

2.विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता, भगवान श्री गणेश जी सभी को सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करें

आप सभी को विनायक चतुर्थी पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022 Wishes, Quotes in Hindi: छठ पर्व की प्रियजनों को भेजें ये हार्दिक शुभकामनाएं

3.आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो,

आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो,

और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो

विनायक चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

4.विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता भगवान गणपति सृजनात्मक कार्य करने की प्रेरणा देते हैं. कोई भी नया काम शुरू करने से पहले गणेश जी की आराधना से आगे आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.

विनायक चतुर्थी पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा पर कर लें ये खास उपाय, बरसेगी भगवान सूर्यदेव और छठी मैय्या की कृपा!

5.विघ्नहर्ता और मंगलमूर्ति भगवान गणेश ज्ञान, सिद्धि और सौभाग्य के प्रतीक हैं. मेरी कामना है कि श्री गणेश के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख,शांति और समृद्धि का संचार हो.

विनायक चतुर्थी पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)