Vinayaka Chaturthi 2022: हिंदू (Hindu) कैलेंडर के मुताबिक, विनायक चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi  2022) का पर्व महीने में दो बार आता है. शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है. कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी व्रत आज (28 अक्टूबर) रखा जाएगा. इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना और व्रत (Vinayaka Chaturthi Vrat) रखने का विधान है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा दोपहर तक पूर्ण कर लेनी चाहिए. विनायक चतुर्थी व्रत के दिन चंद्रमा को देखने की मनाही है. तो चलिए हम आपको बताएंगे विनायक चतुर्थी पूजा मुहूर्त महत्व के बारे में.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja का महत्व पता है आपको? जानें अर्घ्य के समय से लेकर पूजा से जुड़ी हर एक बात

पंचांग के मुताबिक, कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 28 अक्टूबर दिन शुक्रवार को 10 बजकर 33 मिनट पर हो रही है और इस तिथि का समापन अगले दिन यानि 29 अक्टूबर को सुबह 08 बजकर 13 मिनट पर होगा. भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना दोपहर में होगी. इसी वजह से विनायक चतुर्थी व्रत 28 अक्टूबर को रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja पूजा किसने शुरू की थी क्या है इसके पीछे की मान्यता

विनायक चतुर्थी 2022 पूजा मुहूर्त

28 अक्टूबर को विनायक चतुर्थी व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 58 मिनट से दोपहार 01 बजकर 12 मिनट तक है. इस मुहूर्त में विनायक चतुर्थी व्रत की पूजा कर लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: क्या होता है नहाय-खाय? जानें छठ पूजा में क्या है इसका महत्व

विनायक चुतुर्थी का महत्व

हिंदू धर्म में विनायक चतुर्थी का बहुत महत्व माना जाता है. मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की विधि विधान से पूजा पाठ कर के उनसे मनचाहे फल की प्राप्ति की जा सकती है. इसके साथ ही इस दिन अपने पूजा पाठ से भगवान गणेश को अगर प्रसन्न कर दिया जाए, तो आपके जीवन के सभी विघ्न खत्म होने में जरा सा भी समय नहीं लगेगा. इसके साथ साथ आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलना शुरू हो जाएगी और तो और आपके घर में भी सुख-शांति और समृद्धि का आगमन होगा. इस दिन विधिवत व्रत धारण करने से भगवान गणेश की विशेष कृपा आप व आपके परिवार पर रहती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.