Vinayak Chaturthi 2022: हिंदू (Hindu) कैलेंडर के अनुसार, विनायक चतुर्थी का पर्व महीने में दो बार आता है. शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है. आज यानी 29 सितंबर 2022 को अश्विन महीने की विनायक चतुर्थी है.विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) के अलावा आज नवरात्रि का चौथा दिन भी है. विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022 Day 4: मां कूष्मांडा को क्या भोग लगाएं, देवी मां का प्रिय रंग और फूल भी जानें

मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन कुछ उपाय करने से भगवान गणेश जी की कृपा से घर के सभी कार्यों में सफलता मिलेगी और सुख, सौभाग्य, धन आदि प्राप्त होगा. आइए हम आपको बताते हैं विनायक चतुर्थी के दिन किये जाने वाले उपाय के बारे में.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022 Day 4: मां कूष्मांडा की पूजा कैसे करें? जाने शुभ मुहूर्त

विनायक चतुर्थी के उपाय

1.विनायक चतुर्थी व्रत के दिन पूजा के समय  गणेश जी को सिंदूर का तिलक लगाएं. तिलक लगाते वक्त यहां बताए गए मन्त्र का जाप करें. ‘सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्। शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्’

2.गणेश जी की पूजा के दौरान भगवान को गेंदे की माला पहनाएं. पूजा समाप्त होने के बाद इसे उतार कर घर के गेट पर लगायें.

यह भी पढ़ें: Navratri day 4 wishes: नवरात्रि का चौथा दिन मां कूष्मांडा का, अपनों को भेजें ये खास शुभकामनाएं

3.विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी को हरा वस्त्र अर्पित करें. इन्हें 5-5 लौंग और इलायची चढ़ाएं. मान्यता है कि ये उपाय करने से लव लाइफ की परेशानी दूर होंगी और प्रेम बढ़ेगा.

4.विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को दूर्वा की 5 या 21 गांठें अर्पित करें.

5.इस दिन आप पूजा में गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं. सभी कामों में सफलता प्राप्त होगी.

यह भी पढ़ें: Navratri Rules: नवरात्रि के दौरान भूलकर भी न काटे नींबू, वरना आप पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़!

6.इस मन्त्र -वक्रतुण्ड महाकाय, सुर्यकोटि समप्रभ:। निर्विघ्नम् कुरु मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा।। का उच्चारण करें. प्रत्येक काम सफल होंगे और साथ ही विघ्न बाधा दूर होगी.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.