Vikram Samvat 2080 Quotes in Hindi: चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से विक्रम संवत बदलता है. इस साल 22 मार्च को विक्रम संवत 2080 लग रहा है. इसके साथ हिंदु नया साल शुरू होगा और चैत्र नवरात्रि भी प्रारंभ होंगे. हिंदू धर्म में 22 मार्च का दिन बहुत महत्व रखता है क्योंकि इस दिन नववर्ष मनाया जाएगा. हिंदू कैलेंडर में विक्रम संवत चलता है और इसी दिन से तिथियों को गिना जाने लगता है. जिसमें चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन नाम के महीने होते हैं. विक्रम संवत 2080 की अपने दोस्तों, परिजनों और रिश्तेदारों को भेजें ढेरों शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें: Hindu Nav Varsh 2023: हिंदू कैलेंडर में इस बार 12 नहीं 13 होंगे महीने, जानें इसकी वजह

विक्रम संवत शुरू होने की अपनों को भेजें बधाई (Vikram Samvat 2080 Quotes in Hindi)

1. नव वर्ष के प्रथम दिन और चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व
पर मातारानी आप सभी की मनोकामनाएं पूरी करें
विक्रम संवत 2080 की हार्दिक शुभकामनाएं

2. श्रीहरि और महालक्ष्मी नूतन वर्ष में सुख बरसाएं
विक्रम संवत 2080 की आपको मंगल कामनाएं
Happy Nav Samvatsar 2080

3. बसंत की बहार हो, खुशियों का संचार हो
नव वर्ष की पावन बेला पर सभी का सत्कार हो
विक्रम संवत की ढेरों शुभकामनाएं

4. स्वर्णिम सूरज की बेला में विक्रम संवत 2080 की हो रही शुरुआत
हर दिन नया सवेरा हो ना आए कभी दुख की रात
आप सभी को विक्रम संवत की ढेरों शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Start Date: चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है? जानें 9 दिनों के बारे में सबकुछ

5. हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080
हर सुबह आपके घर समृद्धि लाए
हर दोपहर विश्वास दिलाए
हर शाम एक नई उम्मीद लाए
Happy Nav Samvatsar 2080

6. एक खूबसूरती, एक ताजगी
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक अहसास
एक आस्था, एक विश्वास
यही है अच्छे साल की शुरुआत
नव वर्ष विक्रम संवत 2080 की शुभकामनाएं

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में क्यो बोए जाते हैं जौं? जानें महत्व और मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेत