Vijayadashami wishes in hindi; विजयादशमी या दशहरा सबसे शुभ हिंदू त्योहारों में से एक है जो नवरात्रि और दुर्गा पूजा के 10वें दिन मनाया जाता है. इस बार विजयादशमी का त्योहार 5 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. पूरे देश में विजयादशमी को अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. जहां उत्तरी और दक्षिणी राज्यों में इस दिन को रावण पर भगवान राम की जीत के रूप में मनाया जाता है. लोग बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में रावण के विशाल पुतले जलाते हैं. वहीं भारत के पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में इस दिन को असुर महिषासुर पर मां दुर्गा की जीत का जश्न मनाया जाता है. 

यह भी पढ़ें: Dussehra 2022: विजयदशमी के अवसर पर भूलकर भी न करें ये काम, वरना पड़ेगा भारी

विजयदशमी के दिन मां सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश और कार्तिक की मूर्तियों के साथ मां दुर्गा की मूर्तियों को एक जुलूस में निकाला जाता है और फिर उन्हें किसी नदी में विसर्जित कर दिया जाता है. इस पावन दिन पर अपने प्रियजनों को लोग शुभकामनाएं भेजते हैं. यहां कुछ शुभकामनाएं हमने आपके लिए एकत्रित की हैं- 

आश्विनस्य सिते पक्षे दशम्यां तारकोदये।

स कालो विजयो ज्ञेयः सर्वकार्यार्थसिद्धये।।

अधर्म पर धर्म की, असत्य पर सत्य की, अंधकार पर प्रकाश की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी (दशहरा) की समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

Vijayadashami wishes in hindi 

यह भी पढ़ें: Dussehra 2022: भारत में इन जगहों पर होती है रावण की पूजा, जानें क्यों

भगवान राम की तरह आप सफलता पाते रहें,

आप जीवन के हर चरण में जीत हासिल करें.

विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Vijayadashami wishes in hindi 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में राम ही नहीं रावण की भी है जन्मभूमि, यहां होती है लंकापति की पूजा

* सही मायने में वो ही दशहरा मनाएंगे,

भीतर के रावण को जो आग खुद लगाएंगे.

विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Vijayadashami wishes in hindi 

यह भी पढ़ें: दशहरा और विजयदशमी में क्या अंतर है? एक ही दिन मनाए जाते हैं दोनों त्योहार

अधर्म पर धर्म की, असत्य पर सत्य की, अंधकार पर प्रकाश की विजय के प्रतीक पर्व विजयादशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

यह पावन पर्व हम सभी को धर्म, न्याय, सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहे, प्रभु श्री राम से मेरी यही प्रार्थना है।

Vijayadashami wishes in hindi 

यह भी पढ़ें: Dussehra 2022: हर साल क्यों मनाते हैं दशहरा? जान लें इसका धार्मिक महत्व

*अधर्म, अन्याय और अहंकार पर धर्म, न्याय और विनम्रता की विजय के महापर्व विजयादशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.