Vijaya Ekadashi Upay In Hindi: फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को विजया एकादशी के रूप में मनाते हैं. आपको बता दें कि विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है. माना जाता है कि इस दिन श्री हरि की पूजा करने के साथ व्रत रखने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं, जिसके फलस्वरूप आपको हर क्षेत्र में सफलता हासिल होती है. इसके साथ ही जीवन के हर कष्ट से छुटकारा मिलता है. इस साल विजया एकादशी 16 और 17 फरवरी दो दिन रहेगी. तो चलिए जानते हैं कि विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi Upay) के दिन किन उपायों को करने से भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें: Guru Pradosh Vrat 2023: गुरु प्रदोष व्रत पर क्या खाएं, जानें क्या हैं व्रत के नियम

विजया एकादशी के दिन किए जाने वाले उपाय –

1- सुख समृद्धि के लिए

जीवन में सुख समृद्धि पाने के लिए आपको विजया एकादशी के दिन स्नान आदि करने के बाद पीपल के पेड़ में जल अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही हाथ जोड़ भगवान विष्णु का मनन करते हुए सुख-समृद्धि की कामना करनी चाहिए. इससे आपको काफी लाभ मिलता है.

2- जीवन से नकारात्मकता खत्म करने के लिए

विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ उनके सामने घी का दीपक जलाने से जीवन से नकारात्मकता खत्म होती है और सकारात्मकता का संचार होता है.

यह भी पढ़ें: Guru Pradosh Vrat 2023 Shubh Muhurat, Puja Vidhi in Hindi: गुरु प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि जानें

3- हर क्षेत्र में सफलता पाने के लिए

विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ 108 बार इस मंत्र ‘मंत्र- ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ का जाप करने से आपके सभी बिगड़े काम बनना शुरु हो जाते हैं और आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने लगती है.

4- व्यापार में सफलता के लिए

विजया एकादशी के एक दिन पहले 5 तुलसी की पत्तियां तोड़ लें. इसके बाद एकादशी के दिन इन तुलसी की पत्तियों के लेकर हल्दी का टीका लगाएं. इसके बाद इन्हें भगवान विष्णु को चरणों में अर्पित कर दें. ऐसा करने से व्यापार में लाभ के योग बनने लगेंगे.

यह भी पढ़ें: Masik Shivratri 2023 Date and Time: कब है साल की पहली मासिक शिवरात्रि? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

5- धन लाभ के लिए

जीवन में धन लाभ की इच्छा रखने वाले लोगों को विजया एकादशी के दिन सफेद रंग की 5 कौड़ियां लेकर भगवान विष्णु को अर्पित करनी चाहिए. इसके साथ ही विधिवत पूजा करने के बाद उन कौड़ियों को पीले रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख देना चाहिए. कुछ ही दिनों में लाभ दिखने लगेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)