Vijaya Ekadashi 2023 Date: साल में कुल 24 एकादशियां आती हैं और हर एकादशी का अपना एक अलग महत्व होता है. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस साल विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi 2023) 16 फरवरी दिन गुरुवार को पड़ रहा है. ऐसा कहा जाता है कि विजया एकादशी का दिन कोई भी नया काम शुरू करने के लिए बेहद शुभ होता है. इस दिन शुरू किया गया कोई भी काम भगवान विष्णु की कृपा से पूरा होता है. इस साल विजया एकादशी पर तीन बेहद शुभ योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
यह भी पढ़ें: Scientific significance of Mahashivratri: क्या है महाशिवरात्रि का वैज्ञानिक महत्व, जानें
विजया एकादशी की तिथि (Vijaya Ekadashi 2023 Date)
फाल्गुन कृष्ण एकादशी को विजया एकादशी का व्रत रखा जाता है. फाल्गुन कृष्ण एकादशी तिथि 16 फरवरी को सुबह 05 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर 17 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 49 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के कारण विजया एकादशी का व्रत 16 फरवरी को रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: Mahashivratri Puja Niyam: महाशिवरात्रि के अवसर पर बेलपत्र चढ़ाने में न करें ये गलतियां, जानें दुष्परिणाम!
विजया एकादशी का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 58 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 27 मिनट से दोपहर 03 बजकर 12 मिनट तक
गोधूलि समय – शाम 06:09 बजे से शाम 06:35 बजे तक
यह भी पढ़ें: Mahashivratri Upay: महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी!
धन-संपन्नता के लिए करें ये काम
दान कभी भी किसी के दबाव में नहीं करना चाहिए. ऐसे व्यक्ति को कभी भी दान नहीं देना चाहिए जो कुपात्र हो. दान में जो भी चीजें दी जाती हैं, वे अच्छी गुणवत्ता वाली होनी चाहिए. मांस, शराब आदि चीजों का दान बिल्कुल न करें, क्योंकि ये चीजें फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकती हैं. दान करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि यह चीज भगवान ने दी है और मैं यह सेवा या दान भगवान को ही कर रहा हूं. अगर आप इन बातों का ध्यान रखकर दान करते हैं तो आपको धन, वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. ये उपाय छोटा है, लेकिन बहुत कारगर हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.