घरों में चीटियां (Ants) होना आम बात है इसलिए हम इस आम घटना को नजर अंदाज कर देते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये चींटियां शुभ और अशुभ घटनाओं के बारे में भी बताती हैं. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार चीटियों को घर से बाहर निकालने से न सिर्फ आपकी आर्थिक स्थिति की जानकारी मिलती है बल्कि इससे होने वाले नुकसान की भी जानकारी मिलती है. आइए जानते हैं चींटियों से मिलने वाले शुभ और अशुभ संकेत. 

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: मुख्य द्वार लगाएं ये चीजें, घर में कभी नहीं होगी सुख-समृद्धि

नुकसान होने का रहता है संभावना

जिस घर में काली चींटियां समूह में घूमती हैं, वहां सुख और ऐश्वर्य में वृद्धि होती है. जबकि घर में लाल चीटियां होना शुभ नहीं माना जाता है. इससे बड़ा नुकसान होने की संभावना रहती है.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी उपहार में न करें इन चीजों का लेनदेन, घर में आएगी दरिद्रता और होगा क्लेश!

धन वृद्धि का रहता है योग

शकुन शास्त्र के अनुसार अगर चावल से भरे बर्तन में से चीटियां निकलती हैं तो यह आपके लिए शुभ है. ऐसा माना जाता है कि कुछ दिनों के बाद ही धन वृद्धि का योग शुरू होने वाला है. इस स्थिति में व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रात में चाहते हैं अच्छी नींद? तो इस दिशा में करके सोएं पैर

भौतिक सुखों में वृद्धि

जिस घर में सोने का सामान रखा होता है उस जगह से काली चींटियां निकलना बहुत शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि सोने और धन में वृद्धि होने वाली है. यदि छत से चीटियां निकलती हैं, तो इसका मतलब है कि जल्द ही धन, संपत्ति और भौतिक चीजों में वृद्धि होने वाली है.

यह भी पढ़ें: तुलसी की जड़ से करें ये खास उपाय, बदल जाएगी आपकी किस्मत!

वाद-विवाद

घर में लाल चीटियों का होना शुभ नहीं माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार यह भविष्य में किसी भ्रम, वाद-विवाद या धन की बर्बादी का संकेत है. आटे में चीनी मिलाकर इन्हें घर से बाहर निकाला जा सकता है. लेकिन अगर घर से लाल चींटियां मुंह में अंडा लेकर निकलें तो यह शुभ होता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Bathroom: बाथरूम में रखें इस रंग की बाल्टी, आर्थिक तंगी होगी दूर

इस तरह होगा लाभ

घर में कम संख्या में काली चींटी की उपस्थिति घर में सुख, शांति, समृद्धि के लिए एक सकारात्मक संकेत है. लेकिन अधिक संख्या हो जाए तो उन्हें घर के बाहर कर देना चाहिए. शनि स्तोत्र का पाठ और देवी लक्ष्मी की पूजा लाभकारी है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.