भारत में जब भी हम किसी के पड़ोसी बनते हैं तो बहुत से लोग जान-पहचान सिर्फ लेन-देन के लिए बनाते हैं. कहते हैं एक-दूसरे के सहयोग से ही तो गाड़ी आगे बढ़ती है और लोगों की मदद करना ही चाहिए. पड़ोस में अगर किसी को अरजेंसी में कुछ चाहिए हो तो उन्हें दे देना चाहिए लेकिन कुछ चीजें हैं जिन्हें हमको किसी को भी उधार नहीं देना चाहिए. ऐसा ऑस्ट्रो टिप्स में भी है, वास्तु टिप्स में भी है और आम घरों में भी महिलाओं को पता होता है. अगर आपको नहीं पता तो आज ही जान लीजिए और इन चीजों का उधार देना-लेना बंद कर दीजिए.

यह भी पढ़ें: लाल मिर्च के इन उपायों से कट जाएंगे सारे बंधन, मिलेगी हर काम में सफलता

इन 4 चीजों का नहीं करें उधार लेन-देन

1. नमक: किसी भी खाने के लिए नमक की जरूरत होती है और इसके बिना तो कोई भोजन के बारे में सोच भी नहीं सकता है. अगर कभी घर में नमक खत्म होता है तो उसके बिना भोजन नहीं बनाया जाता और आपको इसका ध्यान रखना चाहिए कि घर में कभी नमक खत्म नहीं होना चाहिए. नमक का उधार ना किसी दें और ना किसी से लें वरना आर्थिक कमजोरी बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: केले के पेड़ के पास लगा लें बस ये एक पौधा, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की खूब बरसेगी कृपा!

2. लहसुन-प्याज: आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर लहसुन-प्याज से खाना लाजवाब बनता है. ऐसा माना जाता है कि सूर्यास्त के बाद लहसुन-प्याज का लेन-देन नहीं करें वरना अन्नपूर्णां नाराज हो जाती हैं.

3. हल्दी: सनातन धर्म में हल्दी का विशेष महत्व होता है. इसमें कई आयुर्वेदिक गुण भी पाए जाते हैं लेकिन इसका उधार लेन-देन ना करें. हल्दी का संबंध सीधे गुरू बृहस्पति से है और इसका उधार आपकी तरक्की के रास्ते रोक देता है.

यह भी पढ़ें: रोटी परोसते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी!

4. दूध: यह बहुत ही फायदेमंद पेय पदार्थ होता है जिसका संबंध चंद्रमा से होता है. शास्त्रों के मुताबिक बताया गया है कि सूर्यास्त के बाद दूध का उधार लेन-देन बिल्कुल भी ना करें. वरना चंद्रमा का प्रकोप झेलना पड़ता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है