Vastu Tips For Home: वास्तु का लोगों के जीवन में अधिक महत्व होता है. क्योंकि वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में मौजूद प्रत्येक चीज हमारे जीवन पर प्रभाव डालती है. वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) के मुताबिक, चीजों को सही दिशा में रखना भी बेहद आवश्यक होता है. आज के समय में प्रत्येक इंसान अपना जीवन सुख-सुविधाओं भरा बिताना चाहता है. लेकिन कभी कभी कई कोशिशों के बाद भी लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं आप भी जान लें.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में समस्याओं का कारण बन सकती हैं नकारात्मक शक्तियां, ऐसे रखें दूर

1. तुलसी का पौधा

तुलसी के पत्तों (Tulsi ke patte) को हिंदू धर्म में काफी महत्वता बताई गई है और इसका पौधा पूजनीय भी होता है. तुलसी के पत्तों के बिना भगवान का प्रसाद नहीं बनता है. तुलसी के पत्तों को भगवान विष्णु जी का प्रिय भी माना गया है. हर घर में आपको तुलसी का पौधा मिल सकता है. वास्तु के अनुसार, अगर आप आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं तो आपको घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए. तुलसी की प्रतिदिन पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साथ ही आपको धन की प्राप्ति होगी.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में भूलकर भी न लगाएं ये 4 पौधें, वरना होगा भारी नुकसान

2. मिट्टी का घड़ा

आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए आप घर की उत्तर दिशा में मिट्टी का एक घड़ा पानी भरकर रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक परेशानी से निजात मिलती है. आप विशेष ध्यान रखें कि ये घड़ा कभी खाली नहीं हो पाए.

3. धातु का कछुआ

घर में कछुआ रखना अधिक शुभ माना जाता है. अगर आप घर में उत्तर दिशा में धातु का कछुआ रखते हैं तो धन-धान्य में वृद्धि होती है. कछुए का मुंछ घर के भीतर की तरफ होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Money Plant Tips: भूलकर भी घर में ना लगाएं चोरी का मनी प्लांट, वरना पड़ सकता है भारी!

4. क्रिस्टल बॉल

घर की खिड़की या गेट के ऊपर क्रिस्टल बॉल रखना बेहद शुभ माना जाता है. वास्तु नियम के मुताबिक, ये काम करने से घर में धन-संपदा में बढ़ोतरी होती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.