Pigeon 3 Auspicious Sign: भारतीय संस्कृति में ऐसी कई मान्यताएं होती हैं जिन्हें शुभ और अशुभ चीजों से जोड़कर देखा जाता है. शकुन शास्त्र में पशु-पक्षियों से जुड़े कई विशेष संकेतों के महत्व को भी बताया गया है. इन पक्षियों में से एक है कबूतर जिसे हिंदू धर्म में सुख और शांति का प्रतीक मानते हैं. हिंदू धर्म को जो लोग मानते हैं वो ये जानते होंगे कि माता लक्ष्मी के भक्तों में कबूतर का नाम भी शामिल है. उनका घर में आना-जाना शुभ होता है लेकिन बहुत से लोगों को ये भी लगता है कि कबूतर का बार-बार घर में आना अच्छा नहीं होता है. अगर घर में कबूतर आए और गुटरगूं कर दे तो उन्हें बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें. चलिए बताते हैं ऐसे में वो क्या संदेश देते हैं.

यह भी पढ़ें:Chandra Grahan 2023 Date: कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण? जानें कहां दिखेगा और क्या है समय

कबूतरों की गुटर गूं देती है 3 शुभ संकेत (Pigeon 3 Auspicious Sign)

हिंदू शास्त्रों के अनुसार, कबूतर का घर में आना-जाना आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने की शक्ति रखता है. सुबह-सुबह अगर कबूतर घर में आए और गुटर गूं करता है तो समझ जाइए कि आपको कोई ना कोई बड़ा लाभ होने वाला है. ऐसा भी मानते हैं कि कबूतर के घर में आने से आपके घर का क्लेश खत्म हो सकता है और शांति बनी रहेगी. अगर कबूतर घर में बिना घोंसला बनाए आते-जाते रहते हैं तो ये शुभ संकेत होता है. शकुन शास्त्र के अनुसार, कबूतर मां लक्ष्मी का भक्त होता है इसलिए जब ये घर आएं तो उन्हें दाना जरूर दें. ज्योतिषिय शास्त्रों में बताया गया है कि कबूतरों को दाना खिलाने से आपके कुंडली में गुरु और बुध ग्रह की स्थिति मजबूत हो जाती है. इसके साथ ही आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा भी सकारात्मक ऊर्जा में बदल जाती है.

ऐसी भी मान्यता है कि अगर कबूतर आपके घर में घोंसला बना रहा है तो ये अशुभ होता है. कई बार ऐसा माना गया है कि कबूत घरों की छत या बालकनी पर घोंसला बनाते हैं. शकुन शास्त्र के अनुसार, घर में कबूतर का घोंसला बनाना अच्छा नहीं होता है. अगर कबूतर आपके घर में घोंसला बनाते हैं तो ये आपके दुर्भाग्य को बुलावा देता है. अगर कबूतर घोंसला बनाना शुरू किया है तो उसे घर से हटा दें लेकिन अगर बना चुका है और अंडे दे दिये हैं तो उसे हटाना पाप माना जाता है. ऐसे में आपको मां लक्ष्मी की अराधना करनी चाहिए तो घोंसला बना भी होगा तो बुरा नहीं होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Basava Jayanti 2023: क्यों मनाई जाती है बसवा जयंती? जानें तिथि और महत्व