Papankusha Ekadashi Vrt 2022: 6 अक्टूबर, गुरुवार को आश्विन शुक्ल पक्ष की पापांकुशा एकादशी है. हर महीने 2 एकादशी आती हैं और हर एकादशी अपने आप में महत्वपूर्ण होती है. माना जाता है कि आश्विन शुक्ल पक्ष की एकादशी बड़ी कल्याणकारी होती है, इस एकादशी व्रत को करने से सबका कल्याण होता है. एकादशी वाले दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. भगवान विष्णु को सौभाग्य का देवता कहा जाता है इसलिए जो भी व्यक्ति सच्चे मन से उनकी पूजा और व्रत करता है उन्हें जीवन में वैभव की प्राप्ति होती है. एकादशी व्रत करने पर भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती है, घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और वैवाहिक जीवन बड़ा ही आनंदमय बीतता है. 

 यह भी पढ़ें: क्या है पापांकुशा एकादशी व्रत? जानिए मुहूर्त से लेकर महत्व तक सबकुछ

आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में.

1. हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर के भंडार हमेशा भरे रहें और आर्थिक तंगी न आए. तो आप शाम के समय विष्णु भगवान के सामने घी का दीपक जलाएं और उन्हें बेसन के लड्डू का भोग लगाएं. उसके बाद उस प्रसाद को सब लोगों में बांट दें और थोडा सा प्रसाद खुद ग्रहण कर लें. ऐसा करने से आपके भंडार हमेशा भरे रहेंगे.

2. यदि आप चाहते हैं कि आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहे तो एक लौटे में जल डालकर उसमें थोड़ी सी पिसी हुई हल्दी मिला लें और एक सिक्का डालकर अपने ऊपर से सात बार वार लें और बहते पानी में बहा दें ऐसा करने से आपका वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा.

 यह भी पढ़ें:  Adipurush: दिल्ली की लवकुश रामलीला में पहुंचे प्रभास, धनुष-बाण से किया रावण दहन, वीडियो वायरल

3. अपने जीवनसाथी की सफलता के लिए इस दिन 5 सुहागिन महिलाओं को घर पर आदरपूर्वक बुलाकर कुछ मीठा भोजन कराएं. यदि आपके घर पर व्यवस्था नहीं हो पाती है, तो 5 सुहागिन महिलाओं के निमित्त भोजन निकालकर, उनके घर जाकर दे आयें.  ऐसा करने से आपके जीवनसाथी की बेहतरी सुनिश्चित होगी.

4. यदि आप चाहते हैं कि आपके ऊपर बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद हमेशा बना रहे और आपके बच्चे हमेशा आपका सम्मान करते रहें. तो इसके लिये आज पीपल के पेड़ की जड़ में एक लोटा जल चढ़ाएं, साथ ही श्री विष्णु के मंत्र का 21 बार जप करें मंत्र इस प्रकार है. – ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय।’ ऐसा करने से बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद हमेशा आपके ऊपर बना रहेगा और आपकी समृद्धि होगी.

 यह भी पढ़ें:  Papankusha Ekadashi 2022 Wishes, Status in Hindi: पापांकुशा एकादशी की अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं

5.अपने घर की सुख-शांति बनाए रखने के लिए और जीवन में तरक्की प्राप्त करने के लिए  एकादशी के दिन रात के समय भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए भजन-कीर्तन करें.  मान्यता है कि एकादशी की रात को जागकर भगवान का ध्यान करने से हजार वर्षों तक की गई तपस्या का फल प्राप्त होता है.  ऐसा करने से आपके घर की सुख शांति बनी रहेगी और जीवन में तरक्की भी होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)