हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व बहुत ही धूमधाम और भक्ति के साथ मनाया जाता है. इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 31 अगस्त (Ganesh Chaturthi Date) के दिन पड़ रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सप्ताह गणेश चतुर्थी से लेकर राधाष्टमी तक कई व्रत और त्योहार होंगे. गणेश चतुर्थी के बाद ऋषि पंचमी (Rishi Panchami Date) व्रत होगा.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi के दिन ही मनाया जाता है चौठचंद्र पर्व, जानें इस पर्व से जुड़ी खास बातें

हिन्दू धर्म में ऋषि पंचमी का पर्व अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. प्रत्येक वर्ष भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी (Rishi Panchami Festival) का पर्व मनाया जाता है. इसके बाद छटी छोड़कर अगले दिन संतान संप्तमी है, जिसमें महिलाएं अपनी संतान के लिए व्रत रखती हैं और फिर इसके बाद अष्टमी के दिन राधा अष्टमी व्रत है, जिसमें राधा जी की जन्म हुआ था. तो इस प्रकार से 30 अगस्त से लेकर 5 सितम्बर तक कुल मिलाकर 4-5 त्योहार और व्रत पड़ेंगे. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे गणेश चतुर्थी से लेकर राधाष्टमी तक पड़ने वाले व्रत और त्योहार के बारे में.

यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी और कलंक चतुर्थी अलग-अलग दिन क्यों हैं?

-30 अगस्त (मंगलवार) भाद्रपद शुक्ल तृतीया सायं 3 बजकर 34 मिनट तक उपरांत चतुर्थी. हरितालिका तीज व्रत. श्री शंकर देव तिथि (असम).

-31 अगस्त (बुधवार) भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी सायं 3 बजकर 23 मिनट तक उपरांत पंचमी. गणेश चतुर्थी व्रत (Ganesh Chaturthi Vrat).

-सितंबर की शुरुआत में 01 सितंबर को भाद्रपद शुक्ल पंचमी मध्याह्न 2 बजकर 50 मिनट तक उपरांत षष्ठी, सप्तर्षि पूजा.

यह भी पढ़ें: Rishi Panchami: किस श्राप से मुक्ति पाने के लिए रखा जाता है ऋषि पंचमी का व्रत? जानें

-इसके अलगे दिन यानि 02 सितंबर को भाद्रपद शुक्ल षष्ठी 1 बजकर 52 मिनट तक उपरांत सप्तमी, लोलार्कपर्व, संतान सप्तमी.

-03 सितंबर को भाद्रपद शुक्ल सप्तमी मध्याह्न12 बजकर 29 मिनट तक उपरांत अष्टमी, राधा अष्टमी (Radha Ashtami Festival).

यह भी पढ़ें: 

-04 सितंबर को भाद्रपद शुक्ल अष्टमी प्रात 10 बजकर 41 मिनट तक उपरांत नवमी, महर्षि दधीचि जयंती.

-इसके अगले दिन यानि 05 सितंबर को भाद्रपद शुक्ल नवमी प्रात 8 बजकर 28 मिनट तक उपरांत दशमी. श्रीचंद्र नवमी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)