Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में हर महीने कोई ना कोई त्योहार पड़ता है. बस उनमें से कुछ का महत्व काफी ज्यादा होता है तो कुछ ऐसे ही होते हैं. साल में दो नवरात्रि सबसे बड़ी होती है जो शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि है. 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू होने जा रहा है जो 30 मार्च तक चलेगा. 30 मार्च को नवमी की पूजा होगी और भगवान श्री राम का जन्म दिवस भी इसी तिथि को मनाया जाता है. चैत्र नवरात्रि बहुत ही शुभ होता है और अगर आप भी इसे धूमधाम से व्रत रखते हुए मनाते हैं तो आपको कुछ उपाय करने चाहिए. नवरात्रि शुरू होने से पहले आपको ये 5 शुभ चीजें घर ले आनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chaitra Shasti Vrat 2023: क्यों करते हैं चैत्र षष्ठी का व्रत? जानें महत्व और पूजा विधि

चैत्र नवरात्रि शुरू होने से पहले घर ले आएं ये 5 चीजें (Chaitra Navratri 2023)

चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि का पर्व शुरू होता है. इस साल 22 मार्च को नवरात्रि प्रारंभ होगी. चैत्र नवरात्रि से पहले घर की साफ सफाई अच्छे से कर लेनी चाहिए. इसके साथ ही कुछ शुभ चीजों को घर ले आना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में दन की कमी बिल्कुल नहीं होगी. चलिए आपको उन चीजों के बारे में बताते हैं.

1. सोने चांदी का सिक्का: नवरात्रि शुरू होने से पहले अगर आप लक्ष्मी-गणेश का चित्र बना चांदी या सोने का सिक्का खरीदते हैं तो ये शुभ होता है. इस सिक्के को आप हमेशा मंदिर में रखें जिससे आपके घर में धन की कमी नहीं रहेगी.

2. धातु का श्रीयंत्र: चैत्र नवरात्रि पर धातु से बना श्रीयंत्र घर ला सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि सोने से बना श्रीयंत्र प्रभावशाली होता है. चांदी के श्रीयंत्र का शुभ प्रभाव ग्यारल साल बना रहता है. वहीं तांबे के श्रीयंत्र की शक्ति 2 साल में समाप्त हो जाती है.

3. पीतल का हाथी: घर में पीतल का हाथी लाना शुभ होता है. इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उसकी सूंड ऊपर की तरफ हो. इससे भगवान गणेश और मां लक्ष्मी का वास रहता है.

4. सोहल श्रृंगार: नवरात्रि के समय सोलह श्रृंगार का सामान घर लाएं. मां दुर्गा पर 9 दिनों तक वो चढ़ा रहने दें और उसके बाद उसे आप पहन सकती हैं. इससे मां की कृपा आपके जीवन में बनी रहेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Happy Rang Panchami 2023 Wishes, Quotes in Hindi: रंग पंचमी में अपनों और प्यार को दें शुभकामनाएं