जब भी हम काफी परेशान होते हैं तो अक्सर लोग
कहते हैं कि आपके ग्रह सही नहीं चल रहें हैं. जिसको मानने वाले लोग काफी परेशान हो
जाते हैं और सोचने लगते हैं कि वो ऐसा क्या करें कि उनके ग्रह दोष खत्म हो जाएं.
ऐसे में वे इन ग्रह दोषों को खत्म करने के लिए तरह तरह के उपाय भी आजमाते हैं.
ताकि उन्हें इससे निजात मिल सके और उनके जीवन में खुशियां और शुकून आ सके. तो चलिए
आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आपके नहाने मात्र से आपके सभी ग्रह दोषों को
समाप्त किया जा सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आप नहाते तो रोज हैं, लेकिन ऐसा
कुछ तो नहीं हुआ. इसके लिए आप पहले ये जान लीजिए कि इन समस्याओं से निजात पाने के
लिए किस तरह से आपको स्नान करना है. मतलब यह है कि जैसा ग्रह दोष उसी हिसाब से
उसका विकल्प अपनाया जाता है. तो चलिए आपको पूरी जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें:सूर्यदेव को इस तरह देंगे अर्ध्य, तो जीवन बनेगा सफल

ज्योतिष की मानें तो ऐसी मान्यता है कि नव ग्रह
होते हैं. जिसमें एक भी ग्रह दोष अगर आप पर लग जाए तो आपकी पूरी लाइफ को प्रभावित
कर सकता है. इसलिए आपको नव के नव ग्रहों को संभालने के लिए कुछ उपाय दिए गए हैं,
तो चलिए जानते हैं कि कौन से ग्रह दोष में कौन सा उपाय अपनाने से लाभ होगा.

यह भी पढ़ें:ये तीन नाम वाले लोग होते हैं धनवान, रहती है मां लक्ष्मी की अपार कृपा

सूर्य

       कुंडली
को जांचने के बाद अगर आपकी कुंडली में सूर्य अशुभ स्थिति में नजर आ रहा है, तो
आपको नहाने के पानी में लाल फूल, इलायची और गुलहठी डालकर नहाना चाहिए. इससे दोष
कटने लगते हैं.

चंद्रमा

जिसकी
कुंडली चंद्र दोष से प्रभावित हो, उसे ज्योतिष के अनुसार नहाने के पानी में सफेद
चंदन, सुगंधित फूल (सफेद), गुलाब जल डालकर स्नान करना चाहिए, इससे उसके दोष शांत
होने लगते हैं.

यह भी पढ़ें:जीवन में बड़े संकट ला सकता है इन चीजों का दान, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

मंगल

अगर
आप पर मंगल ग्रह का प्रकोप है तो आपको अपने नहाने के पानी में लाल चंदन, बेल की छाल या गुड़ शामिल करना होगा. ऐसा
करने से प्रकोप धीरे धीरे घटने लगेगा.

बुध

अगर
आप के ऊपर बुध ग्रह की टेढ़ी नजर है तो आप उन्हें मनाने के लिए नहाने के पानी में जायफल, शहद, चावल मिलाकर स्नान करें, इससे आप की स्थिति में धीरे धीरे सुधार
महसूस होने लगेगा.

यह भी पढ़ें:कपूर का ये टोटका कर सकता है आपकी 5 समस्याएं दूर, जानें तरीका

बृहस्पति

जिसकी कुंडली में बृहस्पति कमजोर हो उसे काफी
समस्याओं का सामना करना पड़ता है, ऐसे में उसे नहाने के जल में पीली सरसों और
चमेली के फूल मिला कर स्नान करना चाहिए.

शुक्र

शुक्र
दोष से इंसान को शारीरिक यातनाएं बहुत झेलनी पड़ सकती हैं. ऐसे में इनके प्रकोप से
बचने के लिए आपको गुलाब जल और इलायची को पानी में मिलाकर स्नान करना चाहिए. आपको
कुछ ही दिन में लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:Vastu Tips: भोजन करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, होगा बड़ा नुकसान

शनि

शनि
का प्रकोप तो जग जाहिर है और इन चीजों पर विश्वास करने वाला हर व्यक्ति तो इस
स्थिति से डरता भी बहुत है क्योंकि शनि का प्रकोप राजा को रंक बना देता है तो ऐसे
में इससे बचने के लिए स्नान करने वाले जल में काले तिल, सुरमा या लोबान मिलाकर
स्नान करना चाहिए.

राहु

राहु
दशा चलने के दौरान भी व्यक्ति को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इसलिए राहु से बचने के लिए नहाने के पानी में कस्तूरी या फिर लोबान को मिलाकर
स्नान करें.

यह भी पढ़ें:सुबह के समय ये 7 काम करने से घर में मां लक्ष्मी का होगा वास

केतु

केतु
की दृष्टि पड़ने पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ने लगता है. इससे बचने के
लिए आपको नहाने के पानी में लाल चंदन और लोबान को मिलाकर स्नान करना चाहिए. धीरे
धीरे नकारात्मकता घटने लग जाती है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इनमें से किसी उपाय को करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य जरूर ले लें.)